Google Map ने फिर भटकाया! इस बार नदी में कुदवा दी गाड़ी, 30 मीटर गहराई में...

12 hours ago

Last Updated:March 19, 2025, 12:10 IST

Kerala: त्रिशूर में गूगल मैप्स के चक्कर में एक कार नदी में गिर गई, लेकिन चमत्कारिक रूप से सभी यात्री बच गए. स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला.

Google Map ने फिर भटकाया! इस बार नदी में कुदवा दी गाड़ी, 30 मीटर गहराई में...

गूगल मैप ने नदी में गाड़ी कुदा दी.

केरल के त्रिशूर जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. गूगल मैप्स के सहारे यात्रा कर रही एक कार रास्ता भटक गई और सीधे नदी में जा गिरी. चमत्कारिक रूप से कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच निकले. यह घटना थिरुविल्वमाला-कोंडाझी पंचायतों को जोड़ने वाले एसुनुल्लाथ कदावु चेक डैम के पास हुई, जहां कार सीधे गायत्रीपुझा नदी में जा गिरी.

कार में पांच लोग थे सवार
कार में कुल पांच लोग सवार थे – बालकृष्णन, सदानंदन, विशालाक्षी, रुक्मिणी और कृष्णप्रसाद. ये सभी मलप्पुरम जिले के मंथाराथोडी स्थित चेंगोटूर, कोट्टाकल के निवासी थे. कार लगभग 30 मीटर गहराई में गिर गई, लेकिन सौभाग्य से यात्री सुरक्षित बच गए.

कपड़े खरीदकर लौटते वक्त हुआ हादसा
यह दुर्घटना रविवार शाम करीब 7:30 बजे हुई. सभी लोग कुथमपुली बुनाई गांव से कपड़े खरीदकर लौट रहे थे. उन्होंने रास्ता खोजने के लिए गूगल मैप्स का सहारा लिया, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते कार गलत दिशा में मुड़ गई और नदी में गिर गई.

रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने बचाया
कार के पीछे चल रही दूसरी गाड़ी में उनके रिश्तेदार भी थे, जिन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां नदी की गहराई लगभग 5 फीट थी, जिससे यात्रियों की जान बच सकी.

सुरक्षा उपायों की मांग
घटना के बाद पझायन्नूर पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू की. वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की कि इस खतरनाक स्थान पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं. लोगों का कहना है कि वहां दिशा सूचक बोर्ड और सुरक्षात्मक ग्रिल न होने की वजह से यह हादसा हुआ. अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है.

First Published :

March 19, 2025, 12:10 IST

homenation

Google Map ने फिर भटकाया! इस बार नदी में कुदवा दी गाड़ी, 30 मीटर गहराई में...

Read Full Article at Source