Last Updated:May 20, 2025, 10:26 IST
UPSC Free Coaching, IAS, IPS: जामिया RCA UPSC 2026 के लिए अल्पसंख्यक, SC, ST और महिला कैंडिडेट्स को फ्री कोचिंग दे रही है. आवेदन की आखिरी तारीख 28 मई 2025 है. एंट्रेंस एग्जाम 15 जून 2025 को होगा.

UPSC Free Coaching, UPSC, upsc exam: यूपीएससी की फ्री कोचिंग.
हाइलाइट्स
UPSC 2026 के लिए जामिया RCA दे रही फ्री कोचिंग.आवेदन की आखिरी तारीख 28 मई 2025 है.एंट्रेंस एग्जाम 15 जून 2025 को होगा.UPSC Free Coaching, IAS, IPS: अगर आप भी IAS,IPS बनने का ख्वाब देख रहे हैं तो आपके लिए यूपीएससी की फ्री कोचिंग (UPSC Free Coaching) का मौका है. जी हां, रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2026 के लिए फ्री कोचिंग का मौका दे रही है.अगर आप अल्पसंख्यक, SC, ST या महिला कैंडिडेट हैं, तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. आवेदन की आखिरी तारीख 28 मई 2025 है.
UPSC Free Coaching: रहने-खाने से लेकर पढ़ाई तक
जामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी(RCA)हर साल यूपीएससी की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग देती है,जिसमें रहने-खाने से लेकर पढ़ाई तक का पूरा इंतजाम होता है. ये कोचिंग खास तौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए है जो आर्थिक तंगी की वजह से बड़े कोचिंग सेंटर्स का खर्च नहीं उठा सकते.इस बार UPSC CSE 2026 के लिए कोचिंग का प्रोग्राम शुरू हो चुका है और आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
How to Apply RCA: कौन कर सकता है अप्लाई?
जामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी(RCA)में एडमिशन के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.इसके अलावा आप UPSC CSE 2026 के लिए एलिजिबल होने चाहिए.अगर आप SC,ST,अल्पसंख्यक या महिला कैंडिडेट हैं तो ये आपके लिए है.
आवेदन का शुल्क सिर्फ 1,200 रुपये है.
How to Select for UPSC: कैसे होगा सिलेक्शन?
जामिया RCA में दाखिला लेने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा,जो 15 जून 2025 को होगा. इस एग्जाम में दो पेपर होंगे. पेपर 1 में 100 ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे. हर सवाल 1 नंबर का होगा.गलत जवाब पर 1/3 नंबर कटेगा.पेपर 2 में निबंध लेखन होगा जो कुल 60 अंकों का होगा.एग्जाम के बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू 21 जुलाई से 2 अगस्त तक होंगे. फाइनल रिजल्ट 8 अगस्त को आएगा और क्लासेस 1 सितंबर से शुरू होंगी.
कहां होगा एंट्रेंस एग्जाम?
जामिया RCA में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देश के 12 शहरों में होगा.इसमें दिल्ली,जयपुर, श्रीनगर,जम्मू,हैदराबाद,गुवाहाटी,मुंबई,पटना,लखनऊ,कोलकाता,बेंगलुरु और कालीकट जैसे शहर शामिल हैं. इसके लिए आप अपने नजदीकी सेंटर को चुन सकते हैं.
जामिया RCA के लिए कैसे करें आवेदन?
जामिया RCA में एडमिशन के लिए आवेदन करना बेहद आसान है.सबसे पहले जामिया की ऑफिशियल वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाएं.होमपेज पर Residential Coaching Academy UPSC Coaching 2025 के लिंक पर क्लिक करें.रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म में अपनी डिटेल्स भरें.आवेदन शुल्क 1,200 रुपये का ऑनलाइन जमा करें.फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें.अगर फॉर्म में कोई गलती हो जाए,तो 29-30 मई को सुधार का मौका मिलेगा.
किस से शुरू होगी क्लासेस?
आवेदन की आखिरी तारीख: 28 मई 2025
एंट्रेंस एग्जाम: 15 जून 2025
रिजल्ट (संभावित): 14 जुलाई 2025
इंटरव्यू: 21 जुलाई-2 अगस्त 2025
फाइनल रिजल्ट: 8 अगस्त 2025
क्लासेस शुरू: 1 सितंबर 2025
क्यों चुनें जामिया RCA?
जामिया की RCA कोचिंग न सिर्फ फ्री है,बल्कि यहां का पढ़ाने का तरीका और एक्सपीरियंस्ड टीचर्स आपको यूपीएससी की राह आसान बना सकते हैं. साथ ही हॉस्टल फैसिलिटी और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं आपकी तैयारी को और मजबूत करेंगी.तो देर न करें!अगर आप यूपीएससी 2026 में सफलता का सपना देख रहे हैं,तो जामिया RCA का ये मौका हाथ से न जाने दें. आज ही अप्लाई करें.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें