IIT से पढ़े हैं IAS युवराज, IPS पत्नी हैं मेडिकल ग्रेजुएट, 2000 ₹ में की शादी

3 days ago

Last Updated:August 29, 2025, 15:34 IST

Famous UPSC Couple: यूपीएससी के गलियारे की कई जोड़ियों ने सादगी से विवाह रचाकर मिसाल पेश की है. आईएएस युवराज और आईपीएस पी मोनिका की शादी भी कुछ ऐसी ही थी.

IIT से पढ़े हैं IAS युवराज, IPS पत्नी हैं मेडिकल ग्रेजुएट, 2000 ₹ में की शादीFamous UPSC Couple: आईएएस-आईपीएस की इस जोड़ी ने कोर्ट मैरिज की थी

नई दिल्ली (Famous UPSC Couple). यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2021 में सफल हुए 2 कैंडिडेट्स ने 2023 में शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया था. इन दोनों की वेडिंग न्यूज़ खूब वायरल हुई थी. छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस युवराज मरमट और तेलंगाना कैडर की आईपीएस पी मोनिका ने सिर्फ 2000 रुपये के खर्च में जिंदगी भर के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया था. इस शादी में न बैंड-बाजा था, न मेहमानों की फौज.. न कोई महंगी रिसेप्शन पार्टी थी और न ही सोसाइटी के लिए जबरदस्ती का दिखावा.

आईएएस अफसर युवराज मरमट मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर सिटी के रहने वाले हैं (Yuvraj Marmat IAS). उन्होंने बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है. आईएएस अफसर बनने से पहले उनका चयन इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस के लिए हुआ था. वह इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में भी नौकरी कर चुके हैं. वहीं, उनकी पत्नी पी मोनिका तेलंगाना की रहने वाली हैं (Mounika IPS). वह मेडिकल फील्ड से हैं. उन्होंने फार्माकोलॉजी से जुड़े कोर्स की पढ़ाई की है. स्पोर्ट्स और म्यूजिक में उनकी काफी रुचि है.

ट्रेनिंग सेंटर में हुई मुलाकात

युवराज मरमट और पी मोनिका की मुलाकात मसूरी में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकारी नौकरी की ट्रेनिंग के लिए जब दोनों मसूरी स्थित LBSNAA गए हुए थे तो वहीं उनके बीच दोस्ती और फिर प्यार का रिश्ता पनपा. शादी के समय युवराज मरमट छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर के तौर पर तैनात थे. फिर आईपीएस पी मोनिका से शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर बदलवा लिया था. इन दिनों आईएएस युवराज मरमट और आईपीएस पी मोनिका, दोनों ही तेलंगाना कैडर में पोस्टेड हैं.

UPSC Love Story: यूपीएससी ने रची लव स्टोरी

आईएएस युवराज मरमट और आईपीएस पी मोनिका की लव स्टोरी यूपीएससी ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थी. आईएएस युवराज ने 2013 में गेट परीक्षा भी पास की थी. उन्होंने साल 2016 में यूपीएससी परीक्षा का पहला अटेंप्ट दिया था. उन्हें 2021 में अपने छठे प्रयास में सफलता मिली. आईएएस युवराज मरमट की यूपीएससी रैंक 458वीं थी. वहीं, आईपीएस मोनिका ने इसी परीक्षा में 637वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने यूपीएससी मेंस में 715 और इंटरव्यू में 179 मार्क्स हासिल किए थे.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 29, 2025, 15:34 IST

homecareer

IIT से पढ़े हैं IAS युवराज, IPS पत्नी हैं मेडिकल ग्रेजुएट, 2000 ₹ में की शादी

Read Full Article at Source