India Out To Red Carpet: आंख दिखाने वाले मालदीव ने अब दी 21 तोपों की सलामी, नर्म तेवर के पीछे की कहानी

17 hours ago
India Out To Red Carpet: आंख दिखाने वाले मालदीव ने अब दी 21 तोपों की सलामी, नर्म तेवर के पीछे की कहानी

Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

trendingNow12855139

PM Modi in Maldives: एक वक्त था जब मालदीव के कुछ मंत्रियों ने भारत के पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, इसके बाद भारत में बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड होने लगा था. लोग मालदीव जाना कम कर दिए थे लेकिन अब उसी मालदीव को एहसास हो गया कि भारत उनके लिए कितना जरूरी है. 

 आंख दिखाने वाले मालदीव ने अब दी 21 तोपों की सलामी, नर्म तेवर के पीछे की कहानी

PM Modi Maldives Tour: कहते हैं कि वक्त कब बदल जाएगा इसका कोई भरोसा नहीं होता है. कुछ ऐसा ही नजारा आज मालदीव में देखने को मिला. पीएम मोदी के स्वागत में मालदीव ने कोई कसर नहीं छोड़ी. ये वही मालदीव है जहां के कुछ मंत्रियों ने पिछले साल पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के बाद भारत में बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड होने लगा था. हालांकि अब मालदीव के पीएम मोहम्मद मुइज्जू के तेवर पूरी तरह से नरम हो गए हैं. मालदीव ने अपने 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पीएम मोदी को बुलाया और यहां पर पीएम के स्वागत में 21 तोपों की सलामी दी गई.

;
Read Full Article at Source