Last Updated:May 21, 2025, 16:02 IST
LPU University, Scholarship for Indian Army, Indian Army News: भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना और अर्धसैनिक बलों के जवान अब LPU की 'जय जवान स्कॉलरशिप' के तहत फ्री में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकेंगे. यह स्...और पढ़ें

LPU University, Scholarship for Indian Army: एलपीयू यूनिवर्सिटी ने स्कॉलरशिप की घोषणा की.
हाइलाइट्स
LPU ने 'जय जवान स्कॉलरशिप' की घोषणा की.भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को मुफ्त शिक्षा.यह स्कॉलरशिप 2025-26 और 2026-27 सत्रों के लिए लागू होगी.LPU University, Scholarship for Indian Army, Indian Army News: अगर आप भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना और अर्धसैनिक बलों जैसे CRPF, BSF, ITBP, SSB और CISF के जवान हैं, तो अब आप फ्री में अपनी ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्राइवेट सेक्टर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)ने यह पहल की है. एलपीयू ने देश के वीर जवानों के लिए ‘जय जवान स्कॉलरशिप’शुरू की है, जिसके तहत LPU ने भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना से लेकर CRPF, BSF, ITBP, SSB और CISF के 22 लाख से ज्यादा जवानों के लिए 100% स्कॉलरशिप की घोषणा की है.
LPU University, Scholarship for Indian Army, Indian Army News: LPU के चांसलर और राज्यसभा सांसद डॉ.अशोक कुमार मित्तल ने प्रेस कांफ्रेंस की.
चांसलर ने की घोषणा
नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में LPU के चांसलर और राज्यसभा सांसद डॉ.अशोक कुमार मित्तल ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि हमारे जवान सीमा पर दिन-रात देश की रक्षा करते हैं. यह स्कॉलरशिप उनके बलिदान और समर्पण के प्रति हमारा कृतज्ञता भरा कदम है. डॉ.मित्तल ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम में हमारे सशस्त्र बलों ने जिस साहस और दृढ़ता से आतंकी खतरे को नाकाम किया. वह भारत की ताकत का प्रतीक है. यह स्कॉलरशिप सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि जवानों के लिए ज्ञान और नए अवसरों के लिए उपयोगी साबित होगी.
Scholarship for Indian Army: क्या है ‘जय जवान स्कॉलरशिप’?
यह स्कॉलरशिप 2025-26 और 2026-27 सत्रों के लिए लागू होगी. इसके तहत भारतीय सेना, नौसेना,वायुसेना और अर्धसैनिक बलों के 12वीं पास सभी सक्रिय जवान और अधिकारी एडमिशन ले सकेंगे. यह कोर्स पूरी तरह ऑनलाइन होगा. जवान यूजीसी मान्यता प्राप्त LPU के ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम्स में मुफ्त दाखिला ले सकते हैं. ग्रेजुएट जवान मास्टर डिग्री भी हासिल कर सकते हैं. ये ऑनलाइन कोर्स खास तौर पर जवानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं. चाहे जवान सियाचिन की बर्फीली चोटियों पर तैनात हों.समुद्र में पनडुब्बी पर हों या दूर-दराज के इलाकों में ड्यूटी दे रहे हों.वे कहीं से भी,कभी भी पढ़ाई कर सकते हैं.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें