Indian Rail:ट्रेन में युवक को मिली लोअर बर्थ, पर ‘ताऊ’ के लंच ने कर दी मुसीबत

1 month ago

Last Updated:July 17, 2025, 12:01 IST

भारतीय रेलवे में सफर के दौरान कई बार ऐसे अनुभव होते हैं, जो जिंदगी भर याद रहते हैं. इसमें कुछ अच्‍छे और कुछ खराब होते हैं. ऐसा ही एक परेशान करने वाला अनुभव एक युवक के साथ हुआ, जिसकी कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर वायरल हो रही है.

भारतीय रेलवे में सफर के दौरान कई बार ऐसे अनुभव होते हैं, जो जिंदगी भर याद रहते हैं. इसमें कुछ अच्‍छे और कुछ खराब होते हैं. ऐसा ही एक परेशान करने वाला अनुभव एक युवक के साथ हुआ, जिसकी कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर वायरल हो रही है.

यूजर ने बताया कि कैसे कुछ ‘ताऊ’ यानी बुजुर्ग लोगों की वजह से उनकी पूरी ट्रेन यात्रा खराब हो गई. आइए जानते हैं क्‍या है पूरा मामला? इतना ही नहीं आप भी ऐसी स्थितियों से बचने के लिए तरीके जाने लें.

यूजर ने बताया कि कैसे कुछ ‘ताऊ’ यानी बुजुर्ग लोगों की वजह से उनकी पूरी ट्रेन यात्रा खराब हो गई. आइए जानते हैं क्‍या है पूरा मामला? इतना ही नहीं आप भी ऐसी स्थितियों से बचने के लिए तरीके जाने लें. एआई फोटो

युवक ने बताया कि वो ट्रेन से उज्जैन जा रहा था और उसकी लोअर बर्थ की थी. कुछ देर बाद ज्यादा उम्र के कुछ लोग ट्रेन में सवार हुए. उन्होंने कहा कि वे सब साथ में खानरा खाना चाहते है, इसलिए थोड़ी देर के लिए सीट दे दे. युवक ने मानवीय आधार पर उनकी बात मान ली. क्‍योंकि लोगों की सीटें एक साथ नहीं थीं, अलग-अलग बैठे हुए थे. इसलिए सभी ने लोअर बर्थ पर ही लंच करना शुरू कर दिया.

युवक ने बताया कि वो ट्रेन से उज्जैन जा रहा था और उसकी लोअर बर्थ की थी. कुछ देर बाद ज्यादा उम्र के कुछ लोग ट्रेन में सवार हुए. उन्होंने कहा कि वे सब साथ में खानरा खाना चाहते है, इसलिए थोड़ी देर के लिए सीट दे दे. युवक ने मानवीय आधार पर उनकी बात मान ली. क्‍योंकि लोगों की सीटें एक साथ नहीं थीं, अलग-अलग बैठे हुए थे. इसलिए सभी ने लोअर बर्थ पर ही लंच करना शुरू कर दिया.एआई फोटो

युवक को लगा कि कुछ ही देर में लंच खत्‍म हो जाएगा, इसके बाद वो अपनी सीट पर बैठ जाएगा. लेकिन एक घंटा बीत जाने के बाद भी उनका ‘लंच’ खत्म नहीं हुआ. वे लोग हैंगम में झोला टांगकर खाने में व्यस्त हो गए.

युवक को लगा कि कुछ ही देर में लंच खत्‍म हो जाएगा, इसके बाद वो अपनी सीट पर बैठ जाएगा. लेकिन एक घंटा बीत जाने के बाद भी उनका ‘लंच’ खत्म नहीं हुआ. वे लोग हैंगम में झोला टांगकर खाने में व्यस्त हो गए. इस दौरान आसपास के यात्री ठीक से बैठ भी नहीं पा रहे थे. युवक ने Reddit पर लिखा, “मैंने विनम्रता से कहा कि अगर लंच खत्‍म हो गया हो तो क्या मैं अपनी सीट पर वापस बैठ सकता हूं? इस पर एक ताऊ का जवाब भी गजब था, ‘तुम तो जवान हो, कहीं भी बैठ सकते हो, हम तो बूढ़े लोग हैं’

युवक ने बताया कि उनके पास कोई दूसरी सीट नहीं थी, केवल मिडिल बर्थ थी, जो सुविधाजनक नहीं थी. जब उसने अपनी सीट मांगी, तो एक ताऊ ने उनसे खराब ढंग से बात की. इस पूरी घटना से वो इतना परेशान हुए कि उन्होंने Reddit पर अपनी आपबीती शेयर कर दी. यह घटना उन यात्रियों के लिए एक सबक है कि दूसरों को सीट दे देते हैं. इसके बाद वे इस सीट को ही अपनी मान लेते हैं.<br />ऐसी घटनाओं की वजह से कई बार जरूरतमंद बुजुर्ग को भी दूसरे यात्री सीट देनें से कतराते हैं. इस वजह से बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

homenation

Indian Rail:ट्रेन में युवक को मिली लोअर बर्थ, पर ‘ताऊ’ के लंच ने कर दी मुसीबत

Read Full Article at Source