Last Updated:March 03, 2025, 09:59 IST
Bengaluru News: बेंगलुरु में आईपीएस वर्तिका कटियार ने सीनियर ऑफिसर डी रूपा पर आरोप लगाया कि रूपा ने उनके ऑफिस में जबरन फाइलें रखवाईं और तस्वीरें खींचकर भेजीं. कटियार ने मुख्य सचिव से उचित कार्रवाई की मांग की है...और पढ़ें

IPS वर्तिका कटियार ने डी रूपा पर लगाए गंभीर आरोप.
हाइलाइट्स
आईपीएस वर्तिका कटियार ने डी रूपा पर गंभीर आरोप लगाए.रूपा ने कटियार के ऑफिस में जबरन फाइलें रखवाईं.कटियार ने मुख्य सचिव से उचित कार्रवाई की मांग की.बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु पुलिस महकमे में एक ऐसी घटना घटी कि जिसने सबको हैरान कर दिया. दरअसल, एक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल और एक होम गार्ड ही जब ‘चोरी’ जैसे कारनामे में उतर आएं, तो फिर आम आदमी किस पर भरोसा करे? टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ये दोनों 6 सितंबर को और बिना किसी अधिकार के सीधे एक डीआईजी रैंक की अधिकारी के दफ्तर में घुस गए. चुपके से पुलिस कंट्रोल रूम से ऑफिस की चाबी उठाई और फिर दफ्तर में पहुंच गए, लेकिन सिर्फ घूमने नहीं गए थे. फाइलों की तस्वीरें खींची और फिर WhatsApp के ज़रिए किसी को भेज भी दीं.
अब ये मामला सामने आया 20 फरवरी को, जब डीआईजीपी ने मुख्य सचिव से इसकी शिकायत कर दी और जब इन दोनों से पूछताछ हुई, तो जवाब सुनिए—बोले, “हमें किसी दूसरे पुलिस अधिकारी ने ऐसा करने के लिए कहा था.”
जानिए पूरा मामला?
Deccan Herald की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में आईपीएस वर्तिका कटियार (IPS Vartika Katiyar) ने सीनियर ऑफिसर डी रूपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कटियार के अनुसार, 6 सितंबर 2024 को दो जूनियर अधिकारियों ने रूपा के कहने पर उनके ऑफिस में जबरन फाइलें रखीं और तस्वीरें खींचकर उन्हें भेजीं. उन्होंने दावा किया कि यह पहली बार नहीं हुआ है और रूपा उनके खिलाफ साजिश रच रही हैं. कटियार ने यह भी कहा कि रूपा ने डीजी एवं आईजीपी बनने के बाद उनसे बदला लेने और वार्षिक मूल्यांकन (annual appraisal) में छेड़छाड़ करने की धमकी दी है. उन्होंने मुख्य सचिव से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.
कर्नाटक विधानसभा में लगेंगे सोफा, ताकि विधायक ले सकें झपकी! आराम का इंतजाम क्यों?
कटियार ने दावा किया कि दो जूनियर अधिकारियों, मल्लिकार्जुन और मंजूनाथ, ने रूपा के निर्देश पर उनके ऑफिस में जबरन फाइलें रखीं और सबूत के तौर पर तस्वीरें भी खींचीं. यह तस्वीरें व्हाट्सएप पर रूपा को भेजी गईं. कटियार का कहना है कि उनके निजी सहायक किरण कुमार ने पहले भी मल्लिकार्जुन को चेतावनी दी थी कि वह बिना अनुमति उनके ऑफिस में प्रवेश न करें. इस घटना के बारे में उन्हें हाल ही में पता चला और उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने कबूल किया कि वे रूपा के आदेश पर काम कर रहे थे.
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
March 03, 2025, 09:59 IST