JEE परीक्षा में 99.98 पर्सेंटाइल लाकर बनी टॉपर, बताया तैयारी का सीक्रेट

1 month ago

Last Updated:February 25, 2025, 13:25 IST

JEE Main 2025, JEE Success Story: जेईई मेन परीक्षा पास करना आसान नहीं होता उसमें भी कोई इसे टॉप कर जाए, तो उस पर सबकी निगाहें टिक जाती हैं. तमाम युवा जानना चाहते हैं कि भला उसने कैसे तैयारी की कि वो टॉप कर गया ...और पढ़ें

JEE परीक्षा में 99.98 पर्सेंटाइल लाकर बनी टॉपर, बताया तैयारी का सीक्रेट

JEE Main 2025, JEE Main Topper: रक्षा ने टॉप की जेईई मेन परीक्षा.

हाइलाइट्स

रक्षा ने जेईई मेन 2025 में 99.98 पर्सेंटाइल हासिल किया.रक्षा ने गणित में 99.98 और एप्टीट्यूड में 99.92 पर्सेंटाइल प्राप्त किए.रक्षा ने 200-300 मॉक टेस्ट हल कर तैयारी की.

JEE Success Story, JEE Main 2025: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई मेन (JEE Main) में पास होना हर उस युवा का सपना होता है, जो इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहता है. हाल ही में जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के नतीजे आए हैं, जिसमें तमाम उम्‍मीदवारों ने परीक्षा टॉप की है. इन्‍हीं में से एक हैं रक्षा दिनेश हेगड़े (Raksha Dinesh Hegde). रक्षा ने जेईई मेन 2025 की बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (BArch) परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 5 हासिल की है और वह कर्नाटक की स्‍टेट टॉपर बनी हैं.

रक्षा दिनेश हेगड़े ने जेईई मेन 2025 परीक्षा में 99.98 पर्सेंटाइल हासिल किया है. तमाम उम्‍मीदवार यह जानना चाहते हैं कि जेईई मेन जैसी परीक्षाओं के टॉपर्स की तैयारी के तरीके क्‍या होते हैं? वह किस तरह तैयारी करते हैं, जिससे वह टॉप कर जाते हैं? रक्षा ने भी अपने टॉप करने के कुछ सीक्रेट शेयर किए हैं. जो जेईई की तैयारी कर रहे युवाओं के काम आ सकती है.

JEE Main Exam 2025: किस सब्‍जेक्‍ट में कितने पर्सेंटाइल
जेईई मेन 2025 की बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (BArch) परीक्षा में कर्नाटक की स्‍टेट टॉपर बनीं. रक्षा दिनेश हेगड़े ने गणित में 99.986 पर्सेंटाइल हासिल किया है, वहीं उनके एप्टीट्यूड में 99.92 पर्सेंटाइल और ड्राइंग में 77.13 पर्सेंटाइल हासिल हुए हैं.इस तरह उन्‍होंने जेईई मेन 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया 5वीं रैंक (AIR)हासिल किया.

JEE Main Exam Preparation: कैसे की परीक्षा की तैयारी
रक्षा दिनेश हेगड़े ने JEE Main परीक्षा के लिए कोचिंग तो किया ही, उसके अलावा NCERT की किताबों और मॉडल पेपर्स का भी सहारा लिया. रक्षा ने एक मीडिया से बातचीत में बताया कि जनरल एप्टीट्यूड के लिए उन्‍होंने कई तरह के ऑनलाइन संसाधनों का भी सहारा लिया, जबकि ड्राइंग और प्लानिंग सेक्शन के लिए पिछली परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों का अध्ययन किया.

JEE Main Exam: 200 से 300 मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस
रक्षा ने जेईई मेन परीक्षा से पहले रोजाना सैंपल पेपर्स और मॉक टेस्ट हल करने पर ज्‍यादा ध्‍यान दिया. रक्षा ने बताया कि जेईई की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए मॉक टेस्ट बहुत जरूरी हैं.मॉक टेस्‍ट से अभ्‍यर्थी अपनी कमजोरियों को पहचानता है. इसके अलावा टाइम मैनेजमेंट में सुधार करता है.ये दोनों चीजें उम्‍मीदवारों को असल परीक्षा में बहुत काम आती हैं. रक्षा के अनुसार उन्‍होंने गणित और एप्टीट्यूड के लिए लगभग 200 से 300 मॉक टेस्ट हल किए, जिससे उनकी न केवल स्‍ट्रेटजी मजबूत हुई बल्‍कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा.

First Published :

February 25, 2025, 13:25 IST

homecareer

JEE परीक्षा में 99.98 पर्सेंटाइल लाकर बनी टॉपर, बताया तैयारी का सीक्रेट

Read Full Article at Source