JKPSC CCE एडमिट कार्ड jkpsc.nic.in पर जारी, आसानी से यहां करें डाउनलोड 

3 weeks ago

Last Updated:February 16, 2025, 21:36 IST

JKPSC CCE Admit Card 2024 Released: जेकेपीएससी CCE प्रीलिम्स 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीधे इस लिंक jkpsc.nic.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउन...और पढ़ें

JKPSC CCE एडमिट कार्ड jkpsc.nic.in पर जारी, आसानी से यहां करें डाउनलोड 

JKPSC CCE Admit Card 2024 Released: एडमिट कार्ड जारी हो गया है.

JKPSC CCE Admit Card 2024 Released: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) प्रीलिम्स 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 23 फरवरी को आयोजित की जाने वाली है.

यदि कोई उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ है, तो उन्हें 19 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और शुल्क भुगतान के वैलिड सर्टिफिकेट के साथ आयोग के सामने उपस्थित होना होगा. ऐसा न करने पर उसे परीक्षा में शामिल होने का इच्छुक नहीं माना जाएगा और 19 फरवरी, 2025 के बाद कोई दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.jkpsc.nic.in/Pages के जरिए भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

एग्जाम डेट और टाइम टेबल
JKPSC CCE प्रीलिम्स परीक्षा 23 फरवरी, 2025 को आयोजित होगी. परीक्षा दो पालियों प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचना जरूरी है. पहले सेशन के लिए सुबह 8:00 बजे या उससे पहले और दूसरे सेशन के लिए दोपहर 1:00 बजे तक उपस्थित होना होगा.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स
उम्मीदवारों को निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स साथ लाने होंगे.
एडमिट कार्ड (प्रिंटेड कॉपी)
मान्य पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)

JKPSC CCE Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोड
JKPSC की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं.
JKPSC CCE प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
विवरणों की जांच करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें.

ये भी पढ़ें…
NEET करें या JEE, मां ने दी सलाह, बेटे ने पहली बार में क्रैक किया JEE, अब करना चाहते हैं ये काम
UGC NET दिसंबर का रिजल्ट ugcnet.nta.ac.in पर जल्द, ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक

Location :

Jammu and Kashmir

First Published :

February 16, 2025, 21:36 IST

homecareer

JKPSC CCE एडमिट कार्ड jkpsc.nic.in पर जारी, आसानी से यहां करें डाउनलोड 

Read Full Article at Source