Last Updated:May 07, 2025, 02:49 IST
Indian Army Operation Sindoor: भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. सरकार ने कहा कि यह एक नॉन-एस्केलेटरी ऑपरेशन है.

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना का 'ऑपरेशन सिंदूर'.
हाइलाइट्स
भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए.यह ऑपरेशन पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया.भारत सरकार ने इसे नॉन-एस्केलेटरी ऑपरेशन बताया.नई दिल्ली: भारतीय सेना ने थोड़ी देर पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर बड़ा हमला किया है. ये कार्रवाई उन नौ ठिकानों पर की गई है जहां से भारत पर हमले की साजिश रची जा रही थी. सरकार ने साफ किया है कि यह एक फोकस्ड, मेजर और नॉन-एस्केलेटरी ऑपरेशन है. पाकिस्तान की किसी सैन्य स्थापना को टारगेट नहीं किया गया है, जिससे तनाव बढ़ने की गुंजाइश न हो. यह जवाबी हमला पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद किया गया है, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. भारत ने पहले ही चेतावनी दी थी कि इस हमले के गुनहगारों को छोड़ा नहीं जाएगा. बुधवार शाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर डिटेल प्रेस ब्रीफिंग की जाएगी. रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सभी एयर डिफेंस यूनिट्स को सक्रिय कर दिया गया है.
“प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः”
Ready to Strike, Trained to Win.#IndianArmy pic.twitter.com/M9CA9dv1Xx
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
भारतीय सेना की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में अफतराफरी का माहौल है. सोशल मीडिया पर लोकल्स के हवाले से कई वीडियो सामने आए हैं.
BREAKING: The first clear footage of India bombing Pakistan. pic.twitter.com/OGglvTsJ3f
— Clash Report (@clashreport) May 6, 2025
पाकिस्तान ने LOC पर शुरू की फायरिंग
‘ऑपरेशन सिंदूर’ से घबराए पाकिस्तान ने बौखलाहट में बॉर्डर पर फिर सीजफायर तोड़ा. पुंछ-राजौरी इलाके में भीमबेर गली में आर्टिलरी फायरिंग की खबर है. भारतीय सेना मुंहतोड़ मगर संतुलित जवाब दे रही है. News18इंडिया की रिपोर्टर के अनुसार, नौशेरा सेक्टर में कोटली हमीरपुर इलाके में ताबड़तोड़ गोलों की आवाज आ रही है. लोग घरों से बंकरों में जाने के लिए भाग रहे हैं.
भारत की स्ट्राइक पर पाकिस्तान ने क्या कहा?
पाकिस्तान ने एक बयान में कहा कि ‘भारत ने भारत के अंदर से हमला किया है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के मुताबिक तीन जगह हमले किए गए- अहमदपुर ईस्ट बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi