Jyoti Malhotra:12वीं बाद नौकरी ढूंढ़ने लगी ज्योति, जानिए कहां-कहां किया काम?

4 hours ago

Last Updated:May 19, 2025, 12:34 IST

YouTuber Jyoti Malhotra Story, who is YouTuber Jyoti Malhotra: हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई हैं. उनकी लग्जरी लाइफ और तेजी से पैसा कमाने की चाह ने उन्हें...और पढ़ें

12वीं बाद नौकरी ढूंढ़ने लगी ज्योति, जानिए कहां-कहां किया काम?

spying for Pakistan, who is YouTuber Jyoti Malhotra, YouTuber Jyoti Malhotra Story: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की कहानी.

हाइलाइट्स

ज्योति पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार.ज्योति ने 12वीं के बाद कई नौकरियां कीं.ज्योति यूट्यूब चैनल 'ट्रैवेल विद जो' चलाती थीं.

YouTuber Jyoti Malhotra Story: कहते हैं कई बार अधिक से अधिक हासिल करने की चाह में इंसान कुछ गलतियां कर ही देता है. कुछ ऐसा ही हुआ यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ. पाकिस्‍तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा की चाह हमेशा से जल्‍द से जल्‍द पैसा कमाने की थी, लिहाजा उसने 12वीं की पढ़ाई पूरी होते ही नौकरियां ढूंढ़नी शुरू कर दी. ज्‍योति ने एक दो नहीं एक के बाद एक कई नौकरियां कीं. पैसा कमाने और जल्‍द से जल्‍द अमीर बनने के चक्‍कर में ज्‍योति ढ़ंग से अपनी पढ़ाई भी नहीं कर पाई.आइए आपको बताते हैं ज्‍योति की पढ़ाई से लेकर नौकरी तक की कहानी…

who is YouTuber Jyoti Malhotra: कहां की रहने वाली है ज्‍योति

हरियाणा के हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा अपने माता पिता की इकलौती संतान है. उनके पिता हरीश कुमार मल्होत्रा बिजली वितरण निगम से रिटायर हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ज्योति के माता-पिता का तलाक हो चुका है और वह अपने पिता के साथ 58 गज के छोटे से मकान में रहती थीं. ज्योति 12वीं के बाद ही पैसा कमाना चाहती थी, लिहाजा वह सबकुछ छोड़कर नौकरी की तलाश करने लगी. हालांकि बाद में ज्‍योति ने हिसार के एफसी वुमन कॉलेज से बीए किया. ज्‍योति के पिता हरीश कुमार ने बताया कि ज्योति को शुरू से ही पैसे कमाने की चाह थी, जिसके चलते उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी शुरू कर दी थी.

YouTuber Jyoti Malhotra Career: ज्‍योति ने कहां-कहां की नौकरियां

ज्योति ने 12वीं पास करते ही नौकरी की तलाश शुरू कर दी थी. करीब 14 साल पहले उसने हिसार में एक प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर अपनी पहली नौकरी शुरू की. हालांकि, यह नौकरी ज्यादा दिन नहीं चली और ज्‍योति ने इसे जल्‍द ही छोड़ दिया. इसके बाद वह हिसार से 20 किलोमीटर दूर एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने लगीं, लेकिन वहां कम सैलरी होने के कारण उसने यह नौकरी भी छोड़ दी.इसके बाद ज्योति ने हिसार में राजकीय कॉलेज के पास एक मार्केट में स्थित प्राइवेट कंपनी के ऑफिस में फिर से रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम शुरू किया. पैसे की चाह और बेहतर अवसरों की तलाश में ज्योति बार-बार नौकरी बदलती रही. कोरोना से पहले वह गुरुग्राम में एक कंपनी में काम कर रही थी,लेकिन कोविड में वह नौकरी भी छूट गई. इसके बाद वह हिसार लौट आई और यहीं से उनके करियर ने नया मोड़ लिया.

YouTuber Jyoti Malhotra: नौकरी छूटने के बाद ब्‍लॉगर बन गई ज्‍योति

कोरोना काल के बाद ज्योति ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना शुरू किया. उनके यूट्यूब चैनल ट्रैवेल विद जो ने जल्द ही लोकप्रियता हासिल की,जिसके अब 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. इसके अलावा उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं. ज्योति देश-विदेश की यात्राओं से जुड़े वीडियो और ट्रैवेल ब्लॉग्स बनाती थी,जिनमें स्थान विशेष की जानकारी और उनके अनुभव शामिल होते थे. उनके वीडियो में ग्लैमरस और लग्जरी लाइफ दिखती थी.

बेटे के 60% अंक पर UP के BSA की ये पोस्‍ट, हर माता-पिता को पढ़ना चाहिए

Jyoti Malhotra News: अब क्‍यों आई चर्चा में?

ज्योति का यूट्यूब करियर भले ही बाहर से चमकदार दिखता हो, लेकिन उनकी गिरफ्तारी ने उनके जीवन के कई पहलुओं को उजागर किया. उन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. पुलिस के अनुसार ज्योति ने 2023 में कमीशन एजेंटों के माध्यम से वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान की यात्रा की थी. वहां उन्होंने पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारियों और कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ संपर्क किया. उनके कई वीडियो में पाकिस्तान की सकारात्मक छवि दिखाने की कोशिश की गई,जिसमें भारत-पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान दर्शकों की प्रतिक्रियाएं और कश्मीर टूर से जुड़े वीडियो शामिल हैं.सूत्रों के अनुसार ज्योति की लग्जरी लाइफ जीने की चाह और मोटा बैंक बैलेंस रखने की इच्छा ने उन्हें गलत रास्ते पर ले गया. उनके पिता का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि उनकी बेटी कहां-कहां जाती थी और क्या करती थी. ज्योति की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता ने कहा कि वह ज्यादातर दिल्ली में रहती थी और हिसार कम ही आती थी.ज्योति मल्होत्रा को हिसार में उनके 58 गज के मकान से गिरफ्तार किया गया.पुलिस का दावा है कि उनकी आय के स्रोत उनकी लग्जरी यात्राओं से मेल नहीं खाते थे.

Fake University: फर्जी निकली UP की यह यूनिवर्सिटी, 50000 से 4 लाख में मिलती थीं डिग्रियां

authorimg

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homecareer

Jyoti Malhotra:12वीं बाद नौकरी ढूंढ़ने लगी ज्योति, जानिए कहां-कहां किया काम?

Read Full Article at Source