Live now
Last Updated:May 20, 2025, 09:32 IST
Jyoti Malhotra news live update: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर और व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा के बारे में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ताजा खुलासा यह है कि उसने वीडियो बनाने की ट्रेनिंग...और पढ़ें

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति मलहोत्रा को गिरफ्तार किया गया है.
यूट्यबर व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. देश के बारे में खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति के बारे में ताजा खुलासा यह हुआ है कि उसे आईएसआई और पाकिस्तानी एजेंटों ने उसे वीडियो बनाने की ट्रेनिंग दी थी. जांच में पाया गया कि ज्योति ने संवेदनशील जानकारी साझा की थी और वह पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी के नियमित संपर्क में थी. अब तक की जांच से पता चला है कि उसने पहलगाम हमले से पहले वहां का दौरा किया था. पहलगाम हमले के बाद उसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है. इस बीच इस जासूसी कांड में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.