Karnataka: भूल गया था खाने का बिल भरना, 35 साल बाद लौटकर पैसे चुकाने आया शख्स

1 month ago

Agency:Local18

Last Updated:February 19, 2025, 13:10 IST

Karnataka News: मंगलुरु के एम.ए. मुहम्मद 35 साल पहले होटल में खाना खाने के बाद बिल चुकाना भूल गए थे. जब वो दोबारा उस गांव पहुंचे, तो अपनी गलती सुधारने के लिए होटल जाकर बिल चुकाया.

 भूल गया था खाने का बिल भरना, 35 साल बाद लौटकर पैसे चुकाने आया शख्स

शख्स ने 35 साल बाद चुकाया बिल

मंगलुरु: देरलकट्टे के रहने वाले एम.ए. मुहम्मद की ईमानदारी शायद ही किसी और में देखने को मिले! 35 साल पहले वो मूदिगेरे तालुक के कोटिगेहार गांव में काम के सिलसिले में आए थे. वापसी के दौरान उन्होंने गांव के पुराने भारत होटल में कडुबु और मछली करी का लुत्फ उठाया था. लेकिन होटल की भीड़भाड़ के चलते वो बिल चुकाना भूल गए और सीधे मंगलुरु लौट गए. गांव पहुंचने के बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ. उन्होंने सोचा कि अगली बार कोटिगेहार आने पर वह यह बिल चुका देंगे, लेकिन किस्मत ने उन्हें फिर कभी वहां लौटने का मौका नहीं दिया.

35 साल बाद वापस आकर चुकाया बिल
कई साल बीत गए, लेकिन मुहम्मद के मन में यह बात हमेशा बनी रही. इस बीच, शनिवार को जब वह काम के सिलसिले में फिर से कोटिगेहार पहुंचे, तो उन्हें अपनी पुरानी गलती याद आ गई. बिना देर किए वह उसी होटल पहुंचे, जहां उन्होंने 35 साल पहले भोजन किया था. होटल अब भी वहां था, लेकिन अब इसे होटल मालिक के बेटे अजीज चला रहे थे.

माफी मांगकर जताई ईमानदारी
होटल पहुंचते ही मुहम्मद ने अजीज से 35 साल पुराने बिल का जिक्र किया और अपनी गलती के लिए माफी मांगी. अजीज यह सुनकर दंग रह गए, क्योंकि ऐसा कोई मामला उन्होंने पहले कभी नहीं सुना था. मुहम्मद ने न सिर्फ पुराने बिल का भुगतान किया, बल्कि दोबारा उसी होटल में खाना खाया और तब जाकर संतोष की सांस ली.

ईमानदारी की मिसाल बनी यह घटना
मुहम्मद की यह ईमानदारी अब इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी सच्चाई और नैतिकता की तारीफ कर रहे हैं. 35 साल बाद भी अपनी गलती को सुधारने का जज्बा दिखाना, सचमुच ईमानदारी की एक बेहतरीन मिसाल है.

First Published :

February 19, 2025, 12:22 IST

homenation

Karnataka: भूल गया था खाने का बिल भरना, 35 साल बाद लौटकर पैसे चुकाने आया शख्स

Read Full Article at Source