Last Updated:March 04, 2025, 07:54 IST
रोहित शर्मा को 'मोटा खिलाड़ी' कहने पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की आलोचना हुई. कांग्रेस ने पोस्ट हटाने को कहा. कार्ति चिदंबरम ने समर्थन किया. प्रियंका चतुर्वेदी ने रोहित का समर्थन किया.

रोहित शर्मा पर कमेंट को लेकर आलोचना झेल रही शमा मोहम्मद का कार्ति चिदंबरम सपोर्ट किया है.
हाइलाइट्स
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को 'मोटा खिलाड़ी' कहा.शमा मोहम्मद को इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस ने भी फटकार लगाई.कार्ति चिदंबरम ने शमा मोहम्मद का समर्थन किया.भारतीय टीम आज चैंपियंस ट्रॉफी के सेमिफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है. दुबई में होने वाले इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी वजहों से सुर्खियों में आ गए. दरअसल कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने रोहित को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी, जिससे लोगों ने उनकी क्लास लगा दी. कांग्रेस ने भी उन्हें झाड़ लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया उनका पोस्ट हटाने के लिए कहा.
अपने इस बयान के लिए शमा मोहम्मद जहां सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं और देश भर के लोग उन्हें ताने मार रहे हैं. तो वहीं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति ने उनके सपोर्ट में कुछ ऐसा कह दिया कि लोग माथा खुजाने लगे. उनकी लिखी बात का मतलब समझने के लिए लोगों को गूगल की मदद तक लेनी पड़ी. कार्ति की वह बात और उसका मतलब तो आगे हम बताएंगे, पहले जान लेते हैं कि पूरा विवाद क्या है…
शमा ने क्या कहा था?
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में रोहित शर्मा के जल्द आउट होने के बाद शमा मोहम्मद ने उनको ‘मोटा खिलाड़ी’ कह दिया. उन्होंने लिखा, ‘रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के हिसाब से मोटे हैं! उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! और निश्चित रूप से, वे भारत के सबसे कमजोर कप्तान हैं.’
उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आई और इसे रोहित शर्मा का मजाक उड़ाने वाला बयान माना गया. हर तरफ से इसकी कड़ी निंदा हुई. इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उनकी कड़ी आलोचना की, तो वहीं कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया.
कार्ति ने शमा के सपोर्ट में क्या कहा?
तेज होती आलोचना के बाद शामा मोहम्मद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट हटा दिए, लेकिन कांग्रेस इस विवाद में अलग-थलग पड़ती दिखीं. कांग्रेस की सहयोगी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने रोहित शर्मा का समर्थन किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं क्रिकेट की बड़ी फैन नहीं हूं, लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि रोहित शर्मा, चाहे वजन कम हो या ज्यादा, उन्होंने भारतीय टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. उनकी मेहनत और समर्पण ही मायने रखते हैं. जीतकर आओ, चैंपियन!’
हालांकि इस तमाम आलोचनाओं के बीच कार्ति चिदंबरम ने उनका सपोर्ट किया है. कार्ति ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘Has @drshamamohd committed Lèse-majesté?’ अब उनका यह शब्द कई लोगों के बिल्कुल पल्ले नहीं पड़ा. कुछ लोगों ने इसे समझने के लिए एआई टूल @AskPerplexity का सहारा भी लेते देखे गए.
दरअसल Lèse-majesté एक फ्रेंच शब्द है, जिसका अर्थ होता है. राजद्रोह या किसी सत्ता के खिलाफ असम्मानजनक बयान. तमाम आलोचनाओं के बीच समर्थन की एक बूंद तलाश रहीं शमा ने भी कार्ति के इस पोस्ट को रिपोस्ट किया है. वहीं इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सांसद कंगना रनौत का एक पुराना पोस्ट ढूंढ निकाला है.
कंगना ने अपने इस पोस्ट में आंदोलनकारी किसानों का समर्थन करने वाले रोहित के पोस्ट पर बड़ी तीखी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें वह शब्दों की मर्यादा तक भूलती दिख रही हैं. शमा ने इसे रिपोस्ट करते हुए खेल मंत्री से सवाल किया है कि मनसुख मांडविया टीम कंगना से क्या कहना चाहेंगे?
गौरतलब है कि रोहित शर्मा 2023 से भारतीय टीम के कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप और दो एशिया कप जीते हैं. आईपीएल में भी वह मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 04, 2025, 07:54 IST