Live now
Last Updated:November 05, 2025, 09:57 IST
Live Updates: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित छतरो में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. उधर वैष्णो देवी भवन में बारिश से ठंड बढ़ गई है. श्राइन बोर्ड ने यात्रियों के ...और पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. (File Photo : PTI)
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छतरो इलाके में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सेना के जवान के घायल होने की खबर है. भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर (White Knight Corps) ने बताया कि यह ऑपरेशन खुफिया इनपुट के आधार पर शुरू किया गया था. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में कुछ संदिग्ध आतंकी देखे गए, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग हो गई.
उधर माता वैष्णो देवी भवन में बुधवार तड़के हुई बारिश के बाद मौसम बदलता दिख रहा है. तापमान में गिरावट के चलते ठंड बढ़ गई है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले गरम कपड़े साथ लेकर ही दर्शन के लिए आएं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले कुछ घंटों में जम्मू संभाग के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो सकती है. कटरा से भवन तक के मार्ग पर फिसलन और ठंड के चलते अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से सतर्क रहने का अनुरोध किया है.
वहीं महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नर तालुका में बीती देर रात वन विभाग की टीम ने आदमखोर तेंदुए को मार गिराया. यह वही तेंदुआ था जिसने पिछले कुछ दिनों से इलाके में आतंक फैला रखा था और कई लोगों पर हमला कर दिया था. वन विभाग ने इसे पकड़ने के कई प्रयास किए, लेकिन सफल न होने पर देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए थे.
November 5, 2025 09:57 IST
किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, सेना का जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छतरो इलाके में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सेना के जवान के घायल होने की खबर है. भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर (White Knight Corps) ने बताया कि यह ऑपरेशन खुफिया इनपुट के आधार पर शुरू किया गया था. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में कुछ संदिग्ध आतंकी देखे गए, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग हो गई.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 05, 2025, 09:41 IST

5 hours ago
