LIVE: अवैध खनन, सेहत एप… उमर अब्‍दुल्‍ला ने बजट में क्‍या कहा? जानें हर डिटेल

1 month ago

Last Updated:March 07, 2025, 11:55 IST

Jammu Kashmir Budget 2025 Live Updates: जम्‍मू-कश्‍मीर बजट आज विधानसभा में पेश किया जा रहा है. सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला इस बजट को पेश कर रहे हैं. उन्‍होंने अपनी बजट स्‍पीच की शुरुआत शेरो-शायरी से की. इसके बाद उन्‍ह...और पढ़ें

 अवैध खनन, सेहत एप… उमर अब्‍दुल्‍ला ने बजट में क्‍या कहा? जानें हर डिटेल

जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसा में बजट पेश. (PTI)

Jammu Kashmir Budget 2025 Live Updates: जम्‍मू-कश्‍मीर बजट आज विधानसभा में पेश किया जा रहा है. सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला बजट को पेश कर रहे हैं. उन्‍होंने अपनी बजट स्‍पीच की शुरुआत शेरो-शायरी से की. इसके बाद उन्‍होंने कहा कि 7 साल बाद विधानसभा में जम्‍मू-कश्‍मीर का बजट पेश किया जा रहा है. विधानसभा में बजट से पहले भारी हंगामा भी देखने को मिला. जम्‍मू-कश्‍मीर बजट में सीएम ने धर्मशीलता के विकास के लिए 50 करोड रुपए जारी किए. उन्होंने कहा कि वो चिकित्सा शिक्षा को मजबूत करना चाहते हैं. हमारी सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में विकास करेंगे, जल्द ही सेहत ऐप लॉन्च करेंगे.

उमर अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि हम जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे. हम अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएंगे. बजट के दौरान विपक्ष जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा में इस बात को लेकर हंगामा चल रहा हैं कि यहां पाकिस्तान पर जायदा बाते होती हैं, जो नहीं होनी चाहिए. इस पर विपक्ष नेता सुनील शर्मा ने स्पीकर को चिट्ठी भी लिखी हैं. जम्मू कश्मीर असेंबली में सदन की कारवाही के दौरान पाकिस्तान की बात होने पर भाजपा ने नाराजगी जताई. विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने स्पीकर को पत्र में कहा कि पाकिस्तान की चर्चा करने वाले विधायकों से सख्ती से निपटा जाए. साथ ही पाकिस्तान की जहां भी बात की गई है उन शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटाया जाए. सुनिल शर्मा ने कहा कि हम ये कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे कि सदन में पाकिस्तान की बात हो. जो लोग पाकिस्तान से बातचीत कि बात करते हैं उन्हें अपनी हैसियत जननी चाहिए. वो विधायक है और ये काम उनका नहीं है कि पाकिस्तान से कैसे बात होनी चाहिए.

पत्र पर डिप्टी CM Surinder Choudhary ने कहा कि चुनाव छह साल के बाद J&K में करवाए गए थे और 10 साल में, छह साल का उल्लेख BJP और PDP के कार्यकाल में किया गया था. जम्मू कश्मीर के लोग बर्बाद हो गए थे और भाजपा जम्मू कश्मीर के मुद्दों के बारे में बात कभी नहीं करती. उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों को भ्रमित रखना है, धारा 370 को हटाने के बाद जम्मू कश्मीर को क्या मिला? बाकी बाते करने से पहले भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए. बजट पर डिप्‍टी सीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर का बजट मजबूत इरादों के अनुसार आएगा हम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

First Published :

March 07, 2025, 11:36 IST

homenation

LIVE: अवैध खनन, सेहत एप… उमर अब्‍दुल्‍ला ने बजट में क्‍या कहा? जानें हर डिटेल

Read Full Article at Source