पहलगांव आतंकी हमले के बाद भारत का पाक पर एक और एक्शन, ऑफिशियल एक्स अकाउंट बंद

3 hours ago

Last Updated:April 24, 2025, 11:04 IST

Pakistan X Account Suspend: पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X अकाउंट को निलंबित कर दिया है. यह कदम बढ़ते तनाव के बीच उठाया गया है.

पहलगांव आतंकी हमले के बाद भारत का पाक पर एक और एक्शन, ऑफिशियल एक्स अकाउंट बंद

भारत में पाकिस्तान का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है.

नई दिल्ली/इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को भीषण आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई. भारत ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को भारत में सस्पेंड कर दिया है, जिसे डिजिटल युद्ध में एक सर्जिकल स्ट्राइक माना जा रहा है. इससे पहले भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया, अटारी-वाघा सीमा बंद की, और पाकिस्तानी उच्चायोग के सैन्य सलाहकारों को निष्कासित कर कूटनीतिक संबंधों को न्यूनतम स्तर पर ला दिया.

भारत की पांच सख्त कार्रवाइयां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने पांच बड़े फैसले लिए थे.

सिंधु जल संधि सस्पेंड: भारत ने सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया है. 1960 की ये संधि, पाकिस्तान को सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों का 80% पानी देती है. उसे तब तक निलंबित कर दिया गया है, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन बंद नहीं करता. अटारी-वाघा बॉर्डर बंद: भारत-पाकिस्तान का एकमात्र खुला स्थलीय मार्ग अटारी-वाघा तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. वैध अनुमति वाले पाकिस्तानी नागरिक 1 मई 2025 तक इस मार्ग से वापस जा सकते हैं. पाक नागरिकों का वीजा रद्द: पाकिस्तानी नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना के तहत भारत में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. मौजूदा वीजा रद्द कर दिए गए हैं, और भारत में मौजूद ऐसे नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया गया है. कूटनीतिक संबंधों में गिरावट: नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर एक हफ्ते में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया. भारत ने इस्लामाबाद में अपने सैन्य सलाहकारों को भी वापस बुला लिया है. राजनयिकों की संख्या में कटौती: दोनों उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 की जाएगी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 24, 2025, 10:44 IST

homeworld

पहलगांव आतंकी हमले के बाद भारत का पाक पर एक और एक्शन, ऑफिशियल एक्स अकाउंट बंद

Read Full Article at Source