ट्रैक के पास खड़ा था 14 साल, फेंकी गई बोतल और चली गई जान! लोको पायलट गिरफ्तार

2 hours ago

Last Updated:April 24, 2025, 10:41 IST

Rajkot Train Bottle Accident: राजकोट में चलती ट्रेन से फेंकी बोतल से 14 साल के बादल सिंह की मौत हो गई. असिस्टेंट लोको पायलट शिवराम गुर्जर गिरफ्तार, BNS धारा 106(1) के तहत केस दर्ज.

ट्रैक के पास खड़ा था 14 साल, फेंकी गई बोतल और चली गई जान! लोको पायलट गिरफ्तार

ट्रेन से फेंकी बोतल से 14 साल के बच्चे की मौत Representative image (Credit Meta AI)

हाइलाइट्स

14 साल के बादल सिंह की ट्रेन से फेंकी बोतल से मौतअसिस्टेंट लोको पायलट शिवराम गुर्जर गिरफ्तारBNS धारा 106(1) के तहत केस दर्ज

राजकोट: गुजरात के राजकोट जिल के शापर-वेरावल इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया. एक चलती ट्रेन से फेंकी गई पानी की बोतल ने 14 साल के बादल सिंह गोडठाकर की जान ले ली. ये हादसा 14 मार्च को हुआ था.

मिली जानकारी के अनुसार बादल रेलवे ट्रैक के पास खड़ा था, जब बोतल सीधे उसके सीने पर लगी. बादल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी. 1 अप्रैल को पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान सामने आया कि बोतल असिस्टेंट लोको पायलट शिवराम गुर्जर ने फेंकी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और BNS की धारा 106(1) के तहत केस दर्ज किया.

जानिए पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, बादल रेलवे ट्रैक के पास खड़ा था, तभी एक ट्रेन में बैठे लोको पायलट या उसके असिस्टेंट ने पानी की खाली बोतल बाहर फेंकी. तेज रफ्तार से आ रही बोतल सीधा बादल के सीने पर लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

1 अप्रैल को शिकायत हुई दर्ज
बादल के पिता संतोष सिंह ने 1 अप्रैल को शापर-वेरावल थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि जेटलसर जंक्शन पर ट्रेन के पहले डिब्बे में लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट सवार थे.

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई… कोई घोड़े के लिए रुका, किसी ने टट्टू छोड़ा…पहलगाम की ये कहानियां हिला देगी

पुलिस ने असिस्टेंट लोको पायलट को किया गिरफ्तार
बता दें कि पूछताछ में 31 साल के असिस्टेंट लोको पायलट शिवराम गुर्जर ने कबूल किया कि बोतल उसी ने फेंकी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और BNS की धारा 106 (1) के तहत लापरवाही से मौत का कारण बनने का मामला दर्ज किया गया है.

First Published :

April 24, 2025, 10:41 IST

homenation

ट्रैक के पास खड़ा था 14 साल, फेंकी गई बोतल और चली गई जान! लोको पायलट गिरफ्तार

Read Full Article at Source