अटारी के बाद हुसैनीवाला बॉर्डर पर होने वाला बड़ा एक्शन, BSF की चल रही मीटिंग

3 hours ago

Last Updated:April 24, 2025, 10:32 IST

Pahalgam Attack News: कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए अटारी चेक पोस्ट को बंद करने का फैसला किया है. हुसैनीवाला बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी भी बंद हो ...और पढ़ें

अटारी के बाद हुसैनीवाला बॉर्डर पर होने वाला बड़ा एक्शन, BSF की चल रही मीटिंग

भारत-पाकिस्तान के बीच बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को बंद किया जा सकता है. (फाइल फोटो)

श्रीनगर. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. भारत सरकार ने अटारी में बने चेक पोस्ट को बंद करने का फैसला किया है. पंजाब के फिरोजपुर में हुसैनीवाला बॉर्डर पर हर रोज़ भारतीय रेंजरों और पाकिस्तानी रेंजरों में होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी भी गुरुवार से बंद हो सकती है.

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाया है. पहलगाम में नृशंस हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई, जिसमें इस कायरतापूर्ण हमले के प्रति भारत के जवाबी कदमों को अंतिम रूप दिया गया और अटारी जांच चौकी को भी तुरंत प्रभाव से बंद करने का फैसला किया गया, लेकिन अब बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को भी बंद किया जा सकता है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हुसैनीवाला सरहद पर बीएसएफ के आला अधिकारियों की मीटिंग चल रही है, जिसमें 24 अप्रैल से हुसैनीवाला बॉर्डर पर हर रोज होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को बंद किया जा सकता है और सरहद पर सुरक्षा और चौकसी बढ़ाने के लिए भी कई फैसले लिए जा सकते हैं. इस बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को देखने के लिए हर रोज हुसैनीवाला बॉर्डर पर सैकड़ों सैलानी हुसैनीवाला सीमा पर पहुंचते हैं.

Location :

Amritsar,Punjab

First Published :

April 24, 2025, 10:32 IST

homenation

अटारी के बाद हुसैनीवाला बॉर्डर पर होने वाला बड़ा एक्शन, BSF की चल रही मीटिंग

Read Full Article at Source