Last Updated:April 24, 2025, 10:21 IST
Pahalgam Attack Ambala Protest: हरियाणा के अंबाला में लोगों ने गुस्सा और विरोध जताते हुए मुस्लिम लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ की और रेहड़ियां भी पलट दी.

बिरयानी की तीन दुकानों में तोड़फोड़ की और इसके साथ ही कारीगरों के साथ मारपीट का भी आरोप है.
अंबाला. जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम टूरिस्ट पर आतंकी हमले को लेकर देशभर के लोगों में गुस्सा है. हरियाणा में भी जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, सूबे के अंबाला में लोगों का गुस्सा एक बिरयानी की दुकान पर फूट पड़ा. शमा बिरयानी शॉप में लोगों ने जहां तोड़फोड़ की. वहीं, एक रेहड़ी भी पलट दी. गौरतलब है कि इस रहेड़ी और बिरयानी की दुकान को मुस्लिम शख्स चलाते थे.
दरअस, अंबाला सिटी में बुधवार को कुछ लोग पहलगाम हमने को लेकर अक्रोशित थे और उन्होंने शमा बिरयानी शॉप को निशाना बनाया और तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान पुलिस के कुछ जवान भी बीच बचाव करते आए, लेकिन तब तक लोगों ने बोर्ड और दुकान के अंदर तोड़फोड़ कर दी थी. उधर, 300 मीटर दूर जूस की रेहड़ी और फूलों की रेहड़ी को पलट दिया और सामान सड़क पर बिखेर दिया. कैंट के सदर बाजार और रॉय मार्केट में ये घटनाएं पेश आई हैं.
बताया जा रहा है कि बिरयानी की तीन दुकानों में तोड़फोड़ की और इसके साथ ही कारीगरों के साथ मारपीट का भी आरो है. घटना के बाद अब तक पुलिस को शिकायत नहीं दी गई हैं. हालांकि, पुलिस ने बीच बचाव जरूर किया.
उधर, हमले के विरोध में अंबाला में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोष जताया. अंबाला शहर की कालका चौक पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकत्रित होकर पहले तो पाकिस्तान का झंडा जलाया और फिर इस आतंकी हमले में संलिप्त लोगों के चित्र जलाए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं.
हरियाणा के अंबाला सिटी में पहलगाम हमले को लेकर अक्रोशित लोगों ने शमा बिरयानी शॉप में तोड़फोड़ की.#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/GmnMBTw9j8
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) April 24, 2025
एंटी टेरेस फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वीरेंश शांडिल ने बताया कहा कि शहीदों के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को पाकिस्तान में भी हिंदुस्तान का झंडा लगवाना चाहिए. वहीं, इस प्रदर्शन में शामिल मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान की निंदा करते हुए कारवाई करने की मांग की और कहा कि वे लोग कभी भी पाकिस्तान का साथ नहीं देंगे.गौरतलब है कि पहलगाम हमले में हरियाणा के करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी मारे गए हैं. वह पत्नी के साथ हनीमून ट्रिप थे. कुल 26 लोगों की मौत इस हमले में हुई है.
Location :
Ambala,Ambala,Haryana
First Published :
April 24, 2025, 10:19 IST