Live: मुंबईवालों संभलकर रहना, आज फिर बरसेगी कयामत, गुजरात में भी रेड अलर्ट

2 hours ago

Last Updated:August 20, 2025, 05:56 IST

Aaj Ka Mausam Live Update: महाराष्ट्र और गुजरात में मूसलाधार बारिश से हालात गंभीर हैं, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. बिहार, बंगाल, असम में भी भारी बारिश का अ...और पढ़ें

 मुंबईवालों संभलकर रहना, आज फिर बरसेगी कयामत, गुजरात में भी रेड अलर्टमहाराष्ट्र और गुजरात में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. (PTI फोटो)

महाराष्ट्र और गुजरात इन दिनों मूसलाधार बारिश से जूझ रहे हैं. इन दोनों राज्यों के लिए आज भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में बुधवार को बेहद मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल और असम में भी भारी बारिश का अनुमान है.

मानसून की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के कारण इन इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तर से तेज हवाएं चल सकती हैं. इस बीच दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर भी लोगों की टेंशन बढ़ाने लगा है. मंगलवार को यह 205.63 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान यानी 205.33 मीटर से ऊपर बना हुआ है. इसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट

IMD ने मुंबई और कोंकण क्षेत्र में 20 अगस्त को बेहद भारी बारिश का अनुमान जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ ऊंची समुद्री लहरें उठने का अनुमान है. मुंबई में मंगलवार को भी दिनभर खूब मूसलाधार बारिश होती रही, जिस कारण सड़कों पर सैलाब देखा गया. इस कारण बीएमसी ने सारे स्कूल-दफ्तरों को बंद करने के साथ वर्फ फ्रॉम होम का आदेश दिया था.

मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान के बाद आशंका है कि बुधवार को यहां ऐसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. IMD ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है और स्थानीय प्रशासन को निचले इलाकों में बाढ़ प्रबंधन के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

गुजरात में भी IMD ने चेताया

गुजरात में सौराष्ट्र, कच्छ, और दक्षिण गुजरात के लिए आज भारी से बेहद भारी बारिश का रेड अलर्ट है. इस दौरान कुछ इलाकों में 204.4 मिमी से अधिक बारिश की संभावना है. अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, और नवसारी जैसे शहरों में जलभराव और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

दिल्ली को डरा रही यमुना

IMD ने दिल्ली में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें बुधवार को मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. शहर में अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.

इस बीच यमुना के बढ़ते जलस्तर ने दिल्लीवालों की धड़कनें भी बढ़ा रखी है. मंगलवार रात 8 बजे यमुना का जलस्तर 205.69 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के निशान यानी 205.33 मीटर से ऊपर बना हुआ है. हरियाणा के हथिनीकुंड और वजीराबाद बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली में यमुना से सटे इलाकों में बाढ़ की स्थित बन गई है.

केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि हथिनीकुंड बैराज से प्रति घंटे 38,361 क्यूसेक और वजीराबाद से 68,230 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को निचले इलाकों में जाकर बाढ़ की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं प्रशासन को बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है और लोगों को यमुना के किनारे बसे क्षेत्रों से सावधान रहने की सलाह दी गई है.

बिहार, बंगाल, असम में भी झमाझम

IMD के अनुसार, इन राज्यों के अलावा तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश और दूसरे क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना है. यहां कुछ जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) की चेतावनी भी जारी की गई है.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 20, 2025, 05:56 IST

homenation

Live: मुंबईवालों संभलकर रहना, आज फिर बरसेगी कयामत, गुजरात में भी रेड अलर्ट

Read Full Article at Source