Last Updated:September 22, 2025, 07:41 IST
Siwan News: सीवान में लोजपा (रामविलास) के नेता और पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के घर एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने छापेमारी की है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने हथियार और संदिग्ध सामान बरामद किए हैं. जांच के दौरान एके-47 के कारतूस भी मिले हैं. पुलिस ने रईस खान समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

सीवान. पूर्व एमएलसी प्रत्याशी और लोजपा आर के नेता रईस खान के घर एसटीएफ की टीम और जिला पुलिस की टीम ने छापेमारी की है. सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर में गुप्त सूचना का आधार पर छापेमारी में रईस खान सहित तीन लोग को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.सारण डीआईजी निलेश कुमार ने बताया कि कुछ हम लोग को सूचना मिली थी कि कुछ हथियार और कुछ गलत सामग्री वगैरह जमा करने की सूचना मिली थी, इसके बाद STF और जिला पुलिस ने की छापेमारी की है. इस छापेमारी में कुछ हथियार बरामद हुए हैं और कुछ अन्य संदिग्ध द्रव बरामद हुए हैं जिसकी FSL की टीम जांच कर रही है. वहीं, पूछताछ के क्रम में दूसरे जगह दूसरे बदमाश के यहां ले जाकर रेड किया गया जहां से एक-47 के कुछ कारतूस बरामद हुए हैं. चार लोगों को इस मामले में डिटेन किया गया है और सभी से हथियारों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.
एके-47 के कारतूस बरामद
बता दें कि पुलिस और एसटीएफ की यह संयुक्त कार्रवाई रईस खान के गयासपुर स्थित उनके घर पर हुई जहां छापेमारी में संदिग्ध द्रव और वहां पूछताछ में आगे की कड़ी उजागर हुई जिसके बाद एके-47 के कारतूस भी मिले. एफएसएल टीम बरामद सामग्री की जांच कर रही है. पुलिस ने मौके से बरामद सामग्री को जब्त कर एफएसएल टीम को जांच के लिए भेजा है. सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार ने बताया कि हथियारों के अलावा कुछ द्रव पदार्थ भी मिले हैं जिसकी वैज्ञानिक जांच की जा रही है.
चार लोग हिरासत में लिए गए
डीआईजी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस टीम एक अन्य संदिग्ध ठिकाने पर भी पहुंची, जहां से एके-47 राइफल के कारतूस बरामद किए गए. इस छापेमारी के बाद पुलिस ने रईस खान समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है और सभी से लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हथियार और कारतूस कहां से आए और उनका इस्तेमाल किस उद्देश्य से होना था. इस खुलासे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. विपक्षी दलों ने इसे गंभीरता से लिया है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस की आगे की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Siwan,Siwan,Bihar
First Published :
September 22, 2025, 07:41 IST