कसाब और बिरयानी का सच क्या है? राज्यसभा सांसद निकम की थ्योरी में छिपा है राज

10 hours ago

Last Updated:October 21, 2025, 13:24 IST

Ujjwal Nikam on Kasab: मुंबई पर हुए 26/11 के हमले में शामिल आतंकी अजमल कसाब ने क्या सच में जेल में मटन बिरयानी की डिमांड की थी. उस केस में सरकारी वकील रहे उज्ज्वल निकम ने अब इसकी पूरी कहानी बतायी है.

कसाब और बिरयानी का सच क्या है? राज्यसभा सांसद निकम की थ्योरी में छिपा है राजउज्ज्वल निकम ने आतंकी कसाब की बिरयानी वाली कहानी का सच बताया है.

मुंबई पर हुए 26/11 के आतंकी हमले के मुख्य आरोपी अजमल कसाब और बिरयानी का किस्सा आज भी लोगों के जहन में ताजा है. आतंकी कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचवाने वाले सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने कोर्ट में ऐसा सनसनीखेज दावा किया था, जिसने सभी को हैरान कर दिया था. उनके दावे के बाद सवाल उठा कि क्या कसाब ने वाकई जेल में बिरयानी की मांग की थी? क्या सैंकड़ों लोगों की जान लेने वाले इस आतंकी को वाकई जेल में बिरयानी खिलाई जा रही थी? या फिर यह महज सनसनी फैलाने के लिए क्या गया दावा था? राज्यसभा सांसद और उस केस के सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस पूरी कहानी को उजागर किया है.

26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले ने न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया को हिलाकर रख दिया था. इस हमले में 166 लोग मारे गए थे और पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया था. उसके ट्रायल में उज्ज्वल निकम ने विशेष लोक अभियोजक के रूप में काम किया और कसाब को फांसी की सजा दिलवाई. इस पूरे मामले में निकल का वह बयान खूब सुर्खियों में रहा था, जिसमें उन्होंने कहा कसाब को जेल में बिरयानी खिलाई जा रही है?

उज्ज्वल निकम से जब उनके इस दावे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने खुलासा किया कि यह कहानी पूरी तरह से मनगढंत था और इसका मकसद था एक ‘इमोशनल वेव’ को रोकना. निकम बताते हैं, ‘मैं शनिवार-रविवार जलगांव जाता था. उस वक्त मैं होटल में रहता था. सोमवार को जब आया तो उस वक्त रक्षा पूर्णिमा थी. मैंने राखी बांधी हुई थी. कसाब ने मुझसे पूछा कि यह क्या है, तो मैंने बताया कि यह बहन भाई को बांधती है, भाई उसकी रक्षा की जिम्मेदारी लेता है.’

निकम बताते हैं तभी वहां जज साहब आ गए डायस पर, उन्होंने पूछा कि क्या बात हो रही है. जैसे ही मैंने यह पूरी बात बताई तब कसाब ने अपना चेहरा नीचे कर दी और आंखों को पोंछने लगा. तभी मीडिया वाले भागते-भागते गए और ब्रेकिंग न्यूज चलने लगा कि कसाब की आंखों में पानी… वह कहते हैं, ‘उस वक्त कोर्ट के सामने ओबी वैन खड़ी रहती थी, मैं वहां गया और कहा आज कसाब ने मटन बिरयानी की मांग की. तो फिर ये ब्रेकिंग न्यूज चलने लगी.

वह बताते हैं कि दूसरे दिन जब वह कोर्ट गए तो कसाब ने वकील ने सवाल खड़ा कर दिया कि कसाब ने कब ऐसी मांग कर दी. जज साहब ने मुझसे सवाल किया तो मैंने कहा कि साब कसाब पाकिस्तान से आया है, डेली नॉनवेज खाता होगा. तो मटन बिरयानी मांग कि नहीं आप उससे पूछ लो. कसाब को समझ नहीं आया. उसे लगा कि मटन बिरयानी देने की बात चल रही है, तो उसने हां में सिर हिला दिया.’

उज्ज्वल निकम कहते हैं कि अब सच में कसाब ने मटन बिरयानी मांगी या नहीं, यह सिर्फ कसाब को मालूम है. उज्ज्वल निकम अब राज्यसभा सांसद हैं, और उनका यह बयान एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 21, 2025, 13:24 IST

homenation

कसाब और बिरयानी का सच क्या है? राज्यसभा सांसद निकम की थ्योरी में छिपा है राज

Read Full Article at Source