Maithili Thakur Exclusive: बिहार चुनाव में मैथिली ठाकुर की एंट्री....जानिए चुनाव में क्यों उतर रहीं
मैथिली ठाकुर बिहार चुनाव में उतर रहीं हैं. इस प्रकरण की शुरुआत पर सवाल किए जाने पर उन्होनें कहा कार्यक्रम के दौरान बहुत सारे नेताओं से, अलग-अलग पार्टियों के नेताओं से मुलाकात होती रहती है. मेरे सोशल मीडिया पर भी बहुत सारे लोग जुड़े हुए हैं और सब जानते हैं कि मैं सबसे मिलती रहती हूँ क्योंकि कार्यक्रम में ऑर्गनाइजर्स ज्यादातर वही होते हैं. इस तरह बातें शुरू हुईं. मुझे लगा कि लोग मजाक में बोल रहे हैं कि मैं भी बहुत छोटी हूँ और मेरी समझ में भी कहाँ मतलब? पिछले एक साल से मुझे यह बातें सुनाई दे रही थीं कि मैं यह कर सकती हूँ, लेकिन मुझे यह सब मजाक लग रहा था. लेकिन हाल ही में लोग इस बारे में गंभीरता से बात करने लगे, तो मैं भी इस विचार पर सोचने लगी और अब मुझे लग रहा है कि मैं तैयार हूँ.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।