Last Updated:September 08, 2025, 13:56 IST
Career Tips, Life Skills: डिग्री बनाम स्किल्स की बहस तेज होती जा रही है. मौजूदा पीढ़ी डिग्री से ज्यादा महत्व स्किल्स को दे रही है. जानिए कुछ ऐसी लाइफ स्किल्स, जो करियर ग्रोथ में बहुत मददगार साबित हो सकती हैं.

नई दिल्ली (Career Tips, Life Skills). बहुत लोग एमबीए, एमटेक, एमसीए जैसी बड़ी डिग्री, ऑफिस में ऊंची पोस्ट और विभिन्न कोर्सेस के सर्टिफिकेट्स को सफलता का पैमाना मान लेते हैं. लेकिन हकीकत इससे अलग है. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अच्छी ग्रोथ के लिए डिग्री, पढ़ाई-लिखाई और प्रमोशन के साथ ही कुछ खास स्किल्स पर भी फोकस करना जरूरी है. ये स्किल्स हमारे सोचने, काम करने और लोगों से कनेक्ट होने का तरीका बदल सकती हैं.
करियर के लिए जरूरी लाइफ सेविंग स्किल्स
डिग्री और स्किल्स की बहस लंबे समय तक चलती रहेगी. इसमें उलझने के बजाय आप कुछ ऐसी स्किल्स पर फोकस कर सकते हैं, जो आपका करियर सेट कर देंगी.
1. माइंड मैपिंग – प्लानिंग की कला
माइंड मैपिंग से आप अपनी सोच, प्रोजेक्ट्स या जीवन के फैसलों को मैनेज कर सकते हैं. चाहे आप रोज की दिनचर्या को मैनेज कर रहे हों, परीक्षा की तैयारी कर रहे हों या किसी प्रेजेंटेशन की प्लानिंग- माइंड मैपिंग टेक्नीक हर जगह मददगार साबित होती है. इससे जटिल समस्याओं को छोटे-छोटे स्टेप्स में बदलकर निर्णय लेने की प्रक्रिया को सरल बना सकते हैं.
2. ग्राफिक डिजाइन 101 – विजुअल कम्युनिकेशन
कैनवा जैसे ग्राफिक टूल्स और बेसिक डिजाइन कॉन्सेप्ट्स की मदद से कोई भी व्यक्ति अट्रैक्टिव रिज्यूमे, इंप्रेसिव प्रेजेंटेशन या सोशल मीडिया पोस्ट बना सकता है. सही फॉन्ट्स, कलर कॉम्बिनेशन और लेआउट सिलेक्शन की मदद से अपने विचारों को प्रभावशाली और स्टाइलिश ढंग से प्रेजेंट कर सकते हैं.
3. स्पीड रीडिंग – तेजी से ज्ञान अर्जित करने की कला
स्पीड रीडिंग टेक्नीक्स पढ़ने की गति और क्षमता को बढ़ाने में मदद करती हैं. यह तरीका रिसर्च, पढ़ाई और कामकाज में समय बचाने के साथ-साथ सीखने के अवसर भी बढ़ाता है. आप जितना पढ़ेंगे, उतनी नई चीजें सीखेंगे और उतनी ही जल्दी करियर में ग्रोथ हासिल कर सकेंगे. इससे नॉलेज बेस भी बढ़ेगा.
4. पौधों की देखभाल – धैर्य और जिम्मेदारी
घर के पौधों की देखभाल करना केवल शौक नहीं, बल्कि धैर्य और सजगता की आदत है. पौधों को पानी देना, उनको मिलने वाली रोशनी का ध्यान रखना और लगातार उनकी ग्रोथ देखना सकारात्मक मानसिक अनुभव देता है. पेड़-पौधे घर की हवा और वहां रहने वाले लोगों का मूड भी बेहतर रखते हैं.
5. डिजिटल डी-क्लटरिंग – व्यवस्थित स्क्रीन=साफ दिमाग
हर दिन कुछ मिनट अपनी डिजिटल फाइल्स और ईमेल्स को व्यवस्थित करने में लगाने चाहिए. इससे ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ती है और प्रोडक्टिविटी में सुधार आता है. डिजिटल डी-क्लटरिंग से इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड्स सुरक्षित रहते हैं, फाइल्स आसानी से मिल जाती हैं, मुश्किल समय पर टाइम बचता है और मन भी शांत रहता है.
6. हैंडराइटिंग प्रैक्टिस – बढ़ जाएगी एकाग्रता
मौजूदा दौर में टेक्नोलॉजी की आदत ने हाथ से लिखने की प्रैक्टिस कम कर दी है. अब लोग डायरी लिखने के लिए भी डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल करने लगे हैं. अपने हाथ से कुछ लिखना सोच को गहराई देता है और याद रखने की क्षमता को मजबूत करता है. आप चाहें तो अपने फैमिली मेंबर्स या टीममेट्स के लिए थैंक यू नोट लिख सकते हैं या पर्सनल डायरी.
7. वॉइस ट्रेनिंग – कॉन्फिडेंस से बात करने की कला
सही टोन, उच्चारण और सांसों पर नियंत्रण से बोलचाल में आत्मविश्वास और प्रभाव बढ़ता है. यह प्रोफेशनल और पर्सनल, दोनों तरह के कम्युनिकेशन में आपकी इमेज को मजबूत और बेहतर बनाता है. आप कम्युनिकेशन बेस्ड जॉब में हों या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वॉइस ट्रेनिंग आम लोगों के लिए भी बहुत फायदेमंद है.
8. बेसिक फाइनेंशियल मैथ – रोजमर्रा के फैसलों के लिए जरूरी
ब्याज, EMI या सेविंग्स का बेसिक गणित समझना जीवन में सही वित्तीय फैसले लेने में मदद करता है. यह स्किल भविष्य में गलतियों से बचाता है और आर्थिक अनुशासन भी लाता है. बेसिक मैथ या इन्वेस्टमेंट के लिए किसी पर निर्भर रहने के बजाय आप ये काम अपने जिम्मे रख सकते हैं. इससे पैसे और समय की भी बचत होगी.
किसी सुपरपावर से कम नहीं हैं ये स्किल्स
ये छोटी-छोटी लाइफ स्किल्स किसी बड़ी डिग्री या सर्टिफिकेट की डिमांड नहीं करते हैं. इनके लिए सिर्फ मेडिटेशन, निरंतरता और जिज्ञासा की जरूरत है. इन्हें रोजाना कुछ समय देने से न सिर्फ आपकी कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि जीवन का स्तर भी ऊंचा होगा. समय के साथ ये आदतें आपको स्ट्रॉन्ग और कॉन्फिडेंट बना सकती हैं.
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...
और पढ़ें
First Published :
September 08, 2025, 13:56 IST