MBBS करने की थी चाहत,लेकिन इंजीनियरिंग में किया टॉप, UPSC क्रैक करके बनीं IPS

1 month ago

Last Updated:March 08, 2025, 14:01 IST

UPSC IPS Success Story: बचपन में जिस चीज को पाने की चाहत होती है, उनमें से बहुत ही कम चीजें पूरी हो पाती है. लेकिन कभी-कभी इससे बेहतर भी चीजें मिल जाती हैं. ऐसी ही कहानी एक महिला IPS Officer की है, जिन्होंने MB...और पढ़ें

MBBS करने की थी चाहत,लेकिन इंजीनियरिंग में किया टॉप, UPSC क्रैक करके बनीं IPS

UPSC IPS Success Story: MBBS की चाहत रखने वाले बनीं IPS Officer.

IPS Success Story: अक्सर इंसानों की बचपन में जो चाहत होती है, वह बहुत ही काम लोगों का पूरा हो पाता है. लेकिन कभी-कभी उससे बेहतर भी चीजें मिल जाती है. ऐसी ही कहानी MBBS करने की चाहत रखने वाली एक महिला की है. हालांकि उनका MBBS करने का सपना तो पूरा नहीं हुआ लेकिन उन्होंने UPSC की परीक्षा को क्रैक करके IPS ऑफिसर बन गई हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस परीक्षा में 115वीं रैंक हासिल की थी. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम बिस्मा काजी (IPS Bisma Qazi) है.

यूपीएससी में हासिल की 115वीं रैंक
बिस्मा काजी ने वर्ष 2016 की सिविल सेवा परीक्षा में अपनी जगह बनाई थी. उन्होंने इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 115 हासिल की थी. वह मूल रूप से जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर के रामबाग की रहने वाली हैं. उनके परिवार में पिता मोहम्मद शफी, मां हलीमा और दो छोटे भाई-बहन हैं. बिस्मा के पिता एक बिजनेसमैन हैं. उन्होंने वर्ष 2014 में कश्मीर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की हैं.

इस विश्वविद्यालय से किया बीटेक
IPS बिस्मा काजी ने अपनी स्कूली शिक्षा मैलिन्सन गर्ल्स स्कूल से पूरी की हैं. उन्हें MBBS करने करने की चाहत थी लेकिन वह इसके लिए योग्य नहीं हो सकीं. इसके बाद वह कश्मीर विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के साथ ही टॉपर भी रही हैं. वह अपने परिवार में पहली इंजीनियर और पहली सिविल सर्वेंट भी हैं. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली आ गई. इसके बाद वह जामिया मिलिया इस्लामिया में आवासीय कोचिंग अकादमी में एडमिशन लिया.

इस पद पर हैं कार्यरत
UPSC की परीक्षा में 115वीं रैंक लाने वाली बिस्मा काजी 2017 बैच की IPS ऑफिसर हैं. वह AGMUT कैडर के ऑफिसर हैं. उन्हें गृह मंत्रालय ने दिल्ली से जम्मू और कश्मीर सेगमेंट में ट्रांसफर किया था. जम्मू एंड कश्मीर पुलिस के ग्रेडेशन लिस्ट ऑफ आईपीएस कैडर के अनुसार फिलहाल वह एसपी सिटी ईस्ट श्रीनगर के पद पर कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ें…
Aadhar में बिना लिखित परीक्षा के पानी है नौकरी, तो बिना देर किए फटाफट करें आवेदन, 151100 पाएं सैलरी
RSMSSB रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें चेक

First Published :

March 08, 2025, 14:01 IST

homecareer

MBBS करने की थी चाहत,लेकिन इंजीनियरिंग में किया टॉप, UPSC क्रैक करके बनीं IPS

Read Full Article at Source