Last Updated:March 24, 2025, 12:19 IST
Meerut Saurabh Murder Case : मेरठ में मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरव की बेरहमी से हत्या की. पुलिस को कमरे से मिक्सी मिली जिसमें शव के टुकड़े किए गए. तस्वीरों में कत्ल का कमरा, बाथरूम औ...और पढ़ें

सहिल और मुस्कान ने सौरव को मौत के घाट उतारा. (File Photo)
Meerut Saurabh Murder Case : मेरठ के सौरव हत्याकांड में उस कमरे की तस्वीर सामने आ गई है, जहां मुस्कान ने अपने आशिक साहिल के साथ मिलकर मर्चेंट नेवी में काम करने वाले अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी थी. यह साहिल का घर है, जहां बेहोश पड़े सौरव के शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर उसे मौत के घार उतारा गया. पुलिस को कमरे से एक मिक्सी मिली है. इसी मिक्सी में सौरव की डेड बॉडी को अच्छे से पीसा गया था, ताकि किसी को भी उसकी मौत की भनक तक ना लग सके.
न्यूज18 इंडिया को सौरभ के कत्ल वाले कमरे की तस्वीरें मिली हैं. कत्ल वाला कमरा, बाथरूम, अलमारी सब कुछ इन तस्वीरों में देखा जा सकता है. पहले साहिल के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश किया गया. फिर इसके बाद चाकू से उसकी हत्या की गई. बाद में मिक्सी की मदद से शव के छोटे-छोटी टुकड़े किए गए. साहिल के बेट पर मिक्सी का जार पड़ा नजर आ रहा है. कुछ इसी तर्ज पर दिल्ली में श्रद्धा वॉकर की बॉडी को क्रश करने के लिए मिक्सी का इस्तेमाल किया गया था. बैड पर मुस्कान का पर्स, कागजात व सूटकेस नजर आ रहा है.
सौरव की मौत का तंत्र-मंत्र कनेक्शन
मेरठ के सौरभ हत्याकांड में तंत्र-मंत्र कनेक्शन भी सामने आ रहा है. मुस्कान का बॉयफ्रेंड साहिल शैतानी तंत्र साधना करता था. उसके कमरे से जो सामान बरामद हुआ हैण, वह चौका देने वाला है. कमरे से शैतान की तस्वीर, बिल्ली, नमक और ऐसे अलग-अलग कोटेशन मिले हैं, जो यह विश्वास दिलाते हैं कि इस कमरे में शैतान की साधना हो रही थी. न्यूज़ 18 की टीम ने जब यह फोटो एक तांत्रिक को दिखाएं, तो उन्होंने कहा कि इस शैतानी साधना का कनेक्शन नेपाल से है. नेपाल और पश्चिम बंगाल के तंत्र साधक इस तरह की साधना को करते हैं. यह साधना पंचमुंडी तंत्र क्रिया कहलाती है. जल्द से जल्द अमीर बनने अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लालच में लोग इस तरह का काम करते हैं.और बाद में धोखा खाते हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 24, 2025, 12:19 IST
Meerut Saurabh Murder Case , Meerut Murder Case, Meerut News in Hin