MLA दफ्तर से AC-टेबल गायब, ये क्‍या कर बैठे मनीष सिसोदिया! BJP का आरोप

1 month ago
February 18, 2025, 09:38 ISTnation NEWS18HINDI

Manish Sisodia News: आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर मनीष सिसोदिया पर बीजेपी नेता रवींद्र नेगी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पटपड़गंज सीट से चुनाव जीतने वाले रवींद्र नेगी ने कहा कि मनीष सिसोदिया चुनाव हारने के बाद विधायक ऑफिस से टेबल-कुर्सी से लेकर टीवी और एसी भी उखाड़ कर ले गए हैं. पहले मनीष सिसोदिया 10 साल तक इस सीट से विधायक रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2025 में मशहूर टीचर अवध ओझा को इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया था लेकिन वो चुनाव हार गए. बीजेपी के रवींद्र नेगी ने इस सीट पर जीत दर्ज की. आरोप है कि दिल्‍ली के पूर्व शिक्षा मंत्री ने दफ्तर खाली करने के बाद वहां रखा सभी सरकारी सामान चुरा लिया.

Editor picture
Read Full Article at Source