Nepal Earthquake News: नेपाल के लोग जब गहरी नींद सोए हुए थे, तभी भूकंप के झटकों से देश हिल उठा. भूकंप का केंद्र राजधानी काठमांडू के 10 किमी नीचे था. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियो साइंसेज के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 थी. इसमें हुए नुकसान का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.
नेपाल के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की इकाई नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप शुक्रवार सुबह 5:05 बजे (नेपाल के स्थानीय समय) 10 किमी की गहराई पर आया. नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 150 किमी पूर्व में एवरेस्ट क्षेत्र के पास सोलुखुम्बु जिले में स्थित था. इसमें भूकंप की तीव्रता 5.5 दर्ज की गई.
भूकंप प्रभावित हिमालयी देश में अप्रैल 2015 में आए विनाशकारी भूकंप का यह रिक्टर स्केल पर 4 और उससे अधिक तीव्रता का 475वां झटका था, फिलहाल किसी नुकसान या हताहत की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. भूकंप के झटके काठमांडू और मध्य और पूर्वी नेपाल के अन्य हिस्सों में भी महसूस किए गए.