OYO स्पा सेंटर... आखिर दिल्ली विधानसभा में क्यों उठा ओयो पर सवाल?

7 hours ago

Last Updated:March 03, 2025, 14:52 IST

OYO News: बीजेपी विधायक नीरज बसोया ने दिल्ली विधानसभा में स्पा सेंटरों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई और इन्हें बंद करने की मांग की. नीरज बसोया ने दिल्ली की मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता से स्प...और पढ़ें

OYO स्पा सेंटर... आखिर दिल्ली विधानसभा में क्यों उठा ओयो पर सवाल?

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक ने उठाया ओयो स्पा सेंटर पर सवाल

हाइलाइट्स

बीजेपी विधायक ने स्पा सेंटर बंद करने की मांग की.स्पा सेंटरों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई.रेजिडेंशियल एरिया में स्पा सेंटरों पर रोक लगाने की मांग.

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी विधायक नीरज बसोया ने अपने क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या का जिक्र करते हुए सदन के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से ओयो स्पा सेंटर को बंद करने की मांग की. विधायक ने बताया कि कैसे तेजी के साथ दिल्ली में स्पा सेंटर की संख्य बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से हमारी बहन-बेटियों का घर से निकलना बंद हो गया है. उन्होंने बताया कि कैसे दिल्ली की एक गली में 25 स्पा सेंटर खुल गए हैं.

बीजेपी विधायक नीरज बसोया ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सीएम रेखा गुप्ता मैं आपके माध्यम से दिल्ली के स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की मांग करता हूं. उन्होंने कहा कि ओयो सेंटर के नाम से ज्यादा स्पा सेंटर खुल गए हैं. हमारे यहां ज्यादा खुल गए हैं. जब इस दौरान आप के विधायक ने उन्हें टोका तो उन्होंने कहा कि आप की सरकार थी तो ज्यादा खुल गए हैं. बसोया ने कहा कि ये वहां (स्पा सेंटर) जाते रहते थे क्योंकि इनका अड्डा था.

तू गुंडा है, तू महाचोर है? BJP विधायक को आया AAP MLA पर जोरदार गुस्सा और फिर….

बहन-बेटियों का घर से निकलना हुआ मुश्किल
बीजेपी विधायक बसोया ने कहा कि अध्यक्ष जी मैं आपको बताना चाहता हूं कि स्पा हमारी संस्कृति के खिलाफ है. इसके ऊपर एक लिमिटेशन होनी चाहिए. रेजिडेंशियल एरिया में इतने स्पा सेंटर खुल गए हैं कि बहन-बेटियों का बाहर निकला मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि बड़ी शर्म आती है कि बच्चों को बताते हुए या या समझा नहीं पाते हैं. मैं चाहता हूं कि रूल बनाकर इस पर रोक लगानी चाहिए.

लोग छोड़ रहे हैं मकान
उन्होंने कहा कि हमारे यहां के लोगों ने इसको लेकर प्रदर्शन भी किए हैं. उन्होंने बताया कि मेरी विधानसभा में एक गली में 25 स्पा सेंटर खुल गया हैं. उन्होंने कहा कि वहां लोगों का रहना दूभर हो गया है और वह मकान छोड़ छोड़कर जा रहे हैं या मकान किराए पर दे रहे हैं. इस सबको बंद किया जाएं और रूल बनाया जाए. रेजिडेंशल एरिया में इनके खुलने पर रोक लगाई जाए. स्पा सेंटर वैसे तो होने ही नहीं चाहिए और ये लोग स्पा के नाम पर अवैध काम करते हैं. मेरी आपसे गुजारिश है इन सब को बंद करके एक नया कानून बनाया जाए.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

March 03, 2025, 14:52 IST

homedelhi-ncr

OYO स्पा सेंटर... आखिर दिल्ली विधानसभा में क्यों उठा ओयो पर सवाल?

Read Full Article at Source