PAN PAN PAN...मुंबई में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से पहले पायलट ने क्यों कहा?

12 hours ago

Last Updated:July 17, 2025, 06:25 IST

Delhi-Goa Indigo Flight Emergency Landing: दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 6271 के इंजन में खराबी के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई. विमान में 191 लोग सवार थे, सभी सुरक्षित हैं. इंडिगो ने तक...और पढ़ें

PAN PAN PAN...मुंबई में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से पहले पायलट ने क्यों कहा?

मुंबई में इंडिगो फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग.

हाइलाइट्स

इंडिगो फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग हुई.विमान में 191 लोग सवार थे, सभी सुरक्षित हैं.तकनीकी खराबी के कारण विमान को डायवर्ट किया गया.

Delhi-Goa Indigo Flight Emergency Landing: दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब इंजन में अचानक खराबी आ गई. इसके कारण मुंबई एयरपोर्ट पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इंडिगो की फ्लाइट 6E 6271 दिल्ली से गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रही थी. विमान का निर्धारित लैंडिंग समय रात 9:42 बजे था, मगर पायलट ने रात 9:25 बजे ही खतरे का संकेत दे दिया. इसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रात 9:52 बजे उतार लिया गया.

एचटी की खबर के मुताबिक, दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 6271 के पायलट ने मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग से पहले एक इंजन में खराबी के कारण ‘पैन पैन पैन’ की आवाज लगाई थी. इसका मतलब एक आपातकालीन संदेश होता है जो किसी जानलेवा आपात स्थिति का संकेत देता है. इस विमान एयरबस ए320 नियो में 2 इंजन होते हैं. ऐसे विमानों को एक इंजन पर भी सुरक्षित लैंडिंग की क्षमता होती है. इस मामले में भी ऐसा ही हुआ. फिलहाल, सभी क्रू मेबर्स और पैसेंजर्स सुरक्षित हैं.

क्या होता है ‘पैन पैन पैन’ का मतलब

दरअसल, ‘पैन पैन पैन’ एक इंटरनेशनल इमरजेंसी मैसेज है, जिसका उपयोग विमानन संचार में किया जाता है. यह मध्यम स्तर की आपात स्थिति को दर्शाता है. इसमें तत्काल खतरा नहीं होता, मगर स्थिति ऐसी है कि तत्काल मदद या ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है. मतलब यह कि यह मायडे (Mayday) से कम गंभीर स्थिति को दर्शाता है. मायडे का उपयोग तब किया जाता है जब विमान को तत्काल खतरा होता है. हालांकि, ‘पैन, पैन, पैन’ किसी खराबी और तत्काल सहायता की ओर इशारा करता है. यह फ्रांसीसी शब्द “panne” से लिया गया है, जिसका मतलब होता है कोई खराबी या समस्या.

कितने यात्री थे सवार

एयरबस A320 नियो विमान में 191 लोग सवार थे. यह फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन बीच में इंजन में खराबी के कारण उसे मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. फ्लाइट रात 9:53 बजे सुरक्षित रूप से मुंबई एयरपोर्ट पर उतर गई. मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब इंडिगो का विमान भुवनेश्वर से लगभग 100 समुद्री मील उत्तर में उड़ान भर रहा था.

इंडिगो ने क्या कहा?

हालांकि, इंडिगो ने इंजन फेल होने के बात की पुष्टि नहीं की है. इंडिगो ने कहा था कि तकनीकी खराबी के कारण विमान को डायवर्ट किया गया था. एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा,’16 जुलाई 2025 को दिल्ली से मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, गोवा के लिए उड़ान भरते समय उड़ान संख्या 6E 6271 में एक तकनीकी खराबी का पता चला. प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, विमान को डायवर्ट किया गया और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया.’ बहरहाल, इंडिगो की उड़ान 6E 6271 अब परिचालन फिर से शुरू करने से पहले आवश्यक जांच और रखरखाव से गुजरेगी.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

homenation

PAN PAN PAN...मुंबई में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से पहले पायलट ने क्यों कहा?

Read Full Article at Source