PM मोदी अगले वीक जा रहे यूके और मालदीव, ट्रेड डील पर लगेगी मुहर, जानिए एजेंडा

1 day ago

Last Updated:July 19, 2025, 13:12 IST

PM Modi UK-Maldives Visit: पीएम नरेंद्र मोदी 23-26 जुलाई को यूके और मालदीव की यात्रा करेंगे. यूके में ट्रेड डील पर हस्ताक्षर करेंगे और मालदीव में 60वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.

PM मोदी अगले वीक जा रहे यूके और मालदीव, ट्रेड डील पर लगेगी मुहर, जानिए एजेंडा

पीएम नरेंद्र मोदी अगले वीक दो देशों की यात्रा पर जा रहे हैं.

हाइलाइट्स

पीएम मोदी 23-26 जुलाई को यूके और मालदीव यात्रा करेंगे.यूके में भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करेंगे.मालदीव में 60वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.

PM Modi UK-Maldives Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह दो देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई के बीच दो देशों के अहम दौरे पर रहेंगे. पहले वह यूके यानी यूनाइटेड किंगडम जाएंगे और फिर मालदीव की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी यूके में ट्रेड डील पर मुहर लगाएंगे, वहीं मालदीव जाने का मकसद उसके संग तनावपूर्ण संबंधों को सुधारना है.

प्रधानमंत्री मोदी 23 और 24 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम से अपने दो देशों के दौरे की शुरुआत करेंगे. वे भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करेंगे, जो दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों में एक अहम डेवलपमेट है. इस ट्रेड डील से भारतीय वस्तुओं पर टैक्स कम हो जाएंगे, जिससे उन्हें यूके में बेचना आसान होगा. इसके साथ ही ब्रिटिश प्रोडक्ट जैसे व्हिस्की और कारों को भारत में बेचना भी आसान हो जाएगा.

यूके में ट्रेड डील पर लगेगी मुहर

भारत और यूके के बीच तीन साल से ट्रेड डील पर बातचीत चल रही थी. इसका उद्देश्य बाजार पहुंच को सुधारना और दोनों देशों के बीच व्यापार को आसान और बेहतर बनाना था. भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से दोनों देशों के बीच व्यापार की जाने वाली वस्तुओं की विविधता में अहम वृद्धि होने की उम्मीद है. भारत और यूके का लक्ष्य व्यापार प्रतिबंधों को कम करके एक मजबूत आर्थिक साझेदारी बनाना और समग्र सहयोग को बढ़ाना है.

मालदीव में कब रहेंगे पीएम मोदी

यूके के बाद पीएम मोदी की मालदीव यात्रा शुरू होगी. पीएम मोदी 25 जुलाई को मालदीव की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. वहां वे 60वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पीएम मोदी को राष्ट्रीय दिवस समारोह के अवसर पर आमंत्रित किया था.

मालदीव जाने का मकसद क्या?

जब से मालदीव में मुइज्जू की सरकार बनी है, तब से यह पीएम मोदी की पहली यात्रा होगी. मुइज्जू को चीन समर्थक माना जाता है. इसी कारण उन्होंने भारत से संबंध बिगाड़े, मगर अब उन्हें चीन की चाल समझ आ रही है. यही वजह है कि मुइज्जू अब भारत के साथ संबंध सुधारने की कोशिश कर रहे हैं.

क्यों अहम है पीएम मोदी की यह यात्रा

पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और मालदीव के बीच के मुद्दों को स्पष्ट करने, सहयोग को मजबूत करने और भारतीय महासागर क्षेत्र में भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने का एक अहम अवसर माना जा रहा है. पीएम मोदी ने जून 2019 में मालदीव का आखिरी दौरा किया था. वहीं, मोहम्मद मुइज्जू पिछले साल अक्टूबर में भारत आए थे, जो सत्ता में आने के बाद उनका भारत का पहला द्विपक्षीय दौरा था.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

PM मोदी अगले वीक जा रहे यूके और मालदीव, ट्रेड डील पर लगेगी मुहर, जानिए एजेंडा

Read Full Article at Source