PM-CM को पद से हटाने वाले बिल को लेकर सिंधिया ने विपक्ष पर बोला हमला

2 hours ago

Last Updated:August 22, 2025, 01:45 IST

PM CM Removal Bill: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयकों के विरोध की आलोचना की. उन्होंने ग्वालियर में पर्यटन सम्मेलन और बाढ़ राहत का भी उल्लेख किया.

PM-CM को पद से हटाने वाले बिल को लेकर सिंधिया ने विपक्ष पर बोला हमलापीएम और सीएम को हटाने के लिए लाए जा रहे बिल पर संसद में हंगामा हुआ. (पीटीआई)

ग्वालियर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार किए गए और लगातार 30 दिन हिरासत में रखे गए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक का विरोध करने वाले लोग देश को फिर से उस दौर में ले जाना चाहते हैं, जब कोई नैतिकता नहीं थी और नेता बस अपनी कुर्सी से चिपके रहना चाहते थे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के भारी हंगामे के बीच बुधवार को ‘संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025’, ‘संघ राज्य क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक, 2025’ और ‘जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025’ पेश किए. इनमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार किए जाने और लगातार 30 दिन तक हिरासत में रहने पर पद से हटाए जाने का प्रावधान है.

सिंधिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, “वे हर अच्छी चीज का विरोध करते हैं. ये वही लोग हैं जो भारत को उस दौर में वापस ले जाना चाहते हैं जहां भ्रष्टाचार तो था लेकिन कोई जवाबदेही या नैतिकता नहीं थी.” उन्होंने कहा, “दोषी पाए गए लोग अपनी कुर्सियों से चिपके रहना चाहते हैं इसलिए वे इन विधेयकों का विरोध कर रहे हैं. यह समय की मांग नहीं है. मेरे दिवंगत पिता (माधवराव सिंधिया) भी (कुछ मामलों में) आरोपी थे. आरोप साबित नहीं हुए, लेकिन उन्होंने तुरंत इस्तीफा दे दिया. यह हमारा नैतिक मूल्य होना चाहिए.”

सिंधिया ने कहा कि नागरिकों ने ऐसे लोगों को कई बार सबक सिखाया है, जो इन विधेयकों का विरोध कर रहे हैं, लेकिन वे अभी तक जाग नहीं पाए हैं. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा नैतिकता के सिद्धांतों के आधार पर निर्णय लिए हैं इसलिए इन विधेयकों को लाया गया है. विधेयकों को समीक्षा के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को सौंपा गया है. जेपीसी में सभी दलों के सदस्य होने के बावजूद वे (विपक्ष) इसका भी विरोध कर रहे हैं.”

सिंधिया ने अन्य मुद्दों पर कहा कि 29-30 अगस्त को ग्वालियर में एक पर्यटन सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर के हवाई और रेलवे संपर्क में बहुत सुधार हुआ है और पर्यावरण पर्यटक अनुकूल हो रहा है. उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में रोजगार और व्यापार के अवसर बढ़ेंगे. सिंधिया ने अपने गुना निर्वाचन क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सरकार द्वारा उठाए गए राहत कदमों का भी जिक्र किया और कहा कि राहत कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Gwalior,Madhya Pradesh

First Published :

August 21, 2025, 22:54 IST

homenation

PM-CM को पद से हटाने वाले बिल को लेकर सिंधिया ने विपक्ष पर बोला हमला

Read Full Article at Source