PM मोदी का बंगाल दौरा: कोलकाता समेत कई जिलों में तूफान का अंदेशा, IMD का अलर्ट

1 hour ago

Last Updated:August 21, 2025, 22:08 IST

PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मेट्रो रेल से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. मौसम विभाग ने राजधानी समेत राज्य के कई जिलों में आंधी-तूफान और बा...और पढ़ें

 कोलकाता समेत कई जिलों में तूफान का अंदेशा, IMD का अलर्टपश्चिम बंगाल में मौसम विभाग का अलर्ट, 22 अगस्त को बारिश की संभावना. (File Photo)

नई दिल्ली/कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (22 अगस्त) को कोलकाता पहुंचेंगे. वे मेट्रो रेल से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. कोलकाता में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूरे दिन बादल छाए रहने का अनुमान है. तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. अलीपुर मौसम विभाग के निदेशक सोमनाथ दत्ता ने कहा कि सात दिन तक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बारिश और आंधी-तूफान की संभावना बनी रहेगी. बंगाल और ओडिशा के ऊपर बने चक्रवातीय सिस्टम से निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे समुद्र में भी उथल-पुथल की स्थिति है.

मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है. खासतौर पर शनिवार तक बंगाल और ओडिशा तटों पर सतर्कता बरतने को कहा गया है.

बंगाल के किन जिलों के लिए IMD का अलर्ट?

दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व बर्दवान, बांकुड़ा और पुरुलिया सबसे प्रभावित हो सकते हैं. कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, नदिया और झाड़ग्राम में भी जोरदार बारिश का अनुमान है. मंगलवार तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बिजली-चमक और तेज आंधी की आशंका बनी रहेगी.

उत्तर बंगाल भी बारिश से अछूता नहीं रहेगा. अलीपुरद्वार में गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है. दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिमपोंग, कोचबिहार और उत्तर दिनाजपुर में सोमवार तक तेज बारिश का पूर्वानुमान है. मालदा और दक्षिण दिनाजपुर में शनिवार और रविवार को स्थिति और बिगड़ सकती है. वहीं, उत्तर बंगाल के सभी आठ जिलों में बिजली-चमक और आंधी का खतरा बना रहेगा.

बंगाल में PM मोदी का कार्यक्रम

इधर, मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रधानमंत्री 13.61 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वे तीन नई मेट्रो सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. इसमें जेसोर रोड से नोआपाड़ा–जय हिंद विमानबंदर मार्ग शामिल है. इसके अलावा सियालदह-एस्प्लेनेड और बेलघाटा–हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवाओं की भी शुरुआत होगी.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

August 21, 2025, 22:07 IST

homenation

PM मोदी का बंगाल दौरा: कोलकाता समेत कई जिलों में तूफान का अंदेशा, IMD का अलर्ट

Read Full Article at Source