Last Updated:August 21, 2025, 22:09 IST

बेंगलुरु. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने बृहस्पतिवार को धर्मस्थल मुद्दे पर राज्य सरकार की कार्यप्रणाली की निंदा करते हुए इसे ‘सुनियोजित साजिश’ करार दिया और पार्टी की ओर से ‘धर्म युद्ध’ नामक राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने की घोषणा की. विजयेंद्र ने कहा कि शुक्रवार से शुरू होकर अगले सप्ताह तक यह आंदोलन राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जाएगा.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “धर्मस्थल के खिलाफ चलाया जा रहा सोशल मीडिया अभियान करोड़ों भक्तों की आस्था को आहत कर रहा है. सोशल मीडिया पोस्ट के लिए हिंदू कार्यकर्ताओं पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज और गिरफ्तारियां होती हैं, लेकिन धर्मस्थल को बदनाम करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.”
उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य सरकार की ओर से गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) का स्वागत किया था और निष्पक्ष जांच का समर्थन किया था. उन्होंने पूछा, “आज भी हम इसी स्थिति पर कायम हैं, लेकिन दुर्भावनापूर्ण प्रचार रोकने में सरकार की विफलता से यह सवाल पैदा होता है कि क्या उसमें (सरकार में) कार्रवाई करने की इच्छाशक्ति का अभाव है या क्या वह इस अभियान को बढ़ावा देने में शामिल है?”
विजयेन्द्र ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार और पुलिस की निष्क्रियता ‘सम्मानित संस्थान को निशाना बनाने’ के एक बड़े, संगठित प्रयास का हिस्सा है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘यह एक सुनियोजित साजिश है. सरकार की चुप्पी या तो कमजोरी दिखाती है या फिर झूठ फैलाने वालों को जानबूझकर समर्थन देती है. कर्नाटक भर के श्रद्धालु सवाल उठा रहे हैं कि इसके पीछे कौन हैं और सरकार उन्हें क्यों बचा रही है.’
विजयेंद्र ने कहा, “भक्तों के मन में सवाल है कि इसके पीछे कौन है और सरकार ऐसे लोगों को क्यों बचा रही है. भाजपा आस्था और परंपरा पर हमले को देखते हुए मूक दर्शक नहीं बनी रहेगी. हम धर्म और भक्तों की भावनाओं की रक्षा के लिए ‘धर्म युद्ध’ लड़ेंगे.”
धर्मस्थल को लेकर हाल ही में सामने आए आरोपों के बाद एसआईटी का गठन किया गया था. एक पूर्व सफाईकर्मी ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराते हुए दावा किया है कि 1995 से 2014 के बीच उसे कई शव दफनाने के लिए मजबूर किया गया था. इनमें महिलाओं और नाबालिगों के शव भी शामिल थे और कुछ पर यौन उत्पीड़न के संकेत भी थे.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
August 21, 2025, 22:09 IST