Last Updated:August 21, 2025, 20:27 IST
Pakistani Pigeon News: जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर के खटमारियां इलाके में बीएसएफ ने एक संदिग्ध कबूतर पकड़ा है. कबूतर के पंजे में बंधे कागज़ पर 'जम्मू स्टेशन आईईडी ब्लास्ट' लिखा हुआ मिला है और साथ ही कुछ संदेश उर्...और पढ़ें

नई दिल्ली. बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आरएस पुरा सेक्टर में एक कबूतर पकड़ा और उसे जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंप दिया. कबूतर के पास एक नोट मिला जिसमें ‘आईईडी’ और ‘जम्मू स्टेशन’ लिखा हुआ था. जम्मू पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पाकिस्तान ने पहले भी गुब्बारे, झंडे और कबूतर भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर भेजे हैं, जिनमें विभिन्न संदेश होते हैं, लेकिन यह पहली बार है जब एक कबूतर के पास धमकी भरा पत्र मिला है.
सुरक्षा एजेंसियां मौजूदा खतरे की धारणा और भारत विरोधी योजनाओं के मद्देनजर इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया है कि कबूतर, जो पाकिस्तान से उड़कर आ रहा था उसे 18 अगस्त को रात 9 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा के कटमारिया क्षेत्र में पकड़ा गया. उसके पंजों में बंधे एक चिट्ठी में जम्मू रेलवे स्टेशन को उड़ाने का संदेश था.
क्या था चिट्ठी में…
सूत्रों के अनुसार, चिट्ठी में उर्दू और अंग्रेजी में जम्मू रेलवे स्टेशन को आईईडी से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसमें ‘कश्मीर की आजादी’, ‘समय आ गया है’ जैसी पंक्तियां लिखी थीं. अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं कि यह शरारत थी या एक सुनियोजित साजिश. हालांकि, कोई जोखिम न लेते हुए सुरक्षाबलों ने रेलवे स्टेशन और पटरियों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. डॉग स्क्वाड और बम निरोधक टीमों को तैनात किया गया है, स्थानीय पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
कबूतर को दी गई है खास ट्रेनिंग
सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, कबूतर को विशेष रूप से ट्रेनड किया गया हो सकता है और सीमा पार से धमकी भरा संदेश उसके पंजों में बांधकर छोड़ा गया हो. एक विशेषज्ञ ने कहा कि आपको ऐसे मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए. बीएसएफ ने तुरंत इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस को दी है. मामले के बाद जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Jammu,Jammu and Kashmir
First Published :
August 21, 2025, 20:27 IST