Last Updated:August 08, 2025, 16:40 IST देशवीडियो
नई दिल्ली. मोदी सरकार ने एलपीजी दाम स्थिर रखने के लिए तेल कंपनियों को ₹30000 करोड़ की सब्सिडी देगी. केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि रसोई गैस को सस्ता बनाने के लिए आज हुई कैबिनेट बैठक में सब्सिडी के लिए 30,000 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. मौजूदा भू-राजनीतिक हालात में यह सब्सिडी मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत देगी और उन्हें आर्थिक तंगी से बचाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को दुनिया भर में समावेशी विकास के प्रतीक के रूप में मान्यता प्राप्त है. इसने आम नागरिकों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के जीवन में बदलाव लाया है. इस योजना के तहत 10 करोड़ 33 लाख परिवारों को लाभ मिला है.