रण संवाद में बोले राजनाथ- 5 साल तक चलने वाले संघर्ष के लिए भी तैयार रहे सेना

2 hours ago

Last Updated:August 27, 2025, 14:18 IST

Ran Samvad News: महू में रण संवाद कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की, आत्मनिर्भरता और आधुनिक तकनीकों पर जोर दिया, सेना को हर सुरक्षा चुनौती के लिए तैयार रहने को कहा.

रण संवाद में बोले राजनाथ- 5 साल तक चलने वाले संघर्ष के लिए भी तैयार रहे सेनामहू में आयोजित रण संवाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

Ran Samvad News: मध्य प्रदेश के महू में आर्मी वॉर कॉलेज में आयोजित ‘रण संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अप्रत्याशित भू-राजनीतिक माहौल को देखते हुए भारतीय सशस्त्र बलों को सभी प्रकार की सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए, जिसमें अल्पकालिक संघर्ष से लेकर पांच साल तक चलने वाले युद्ध तक शामिल हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत किसी की जमीन पर कब्जा नहीं करना चाहता, लेकिन अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि आज के युग में युद्ध इतने अचानक और अप्रत्याशित हो गए हैं कि यह अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है कि कोई युद्ध कब खत्म होगा और कितने समय तक चलेगा. उन्होंने भारतीय सेना से हर स्थिति के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. यानी, अगर कोई युद्ध दो महीने, चार महीने, एक साल, दो साल या फिर पांच साल तक खिंच जाए तो भी हमें उसके लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को अब केवल सैन्य मामला न मानकर संपूर्ण राष्ट्र के दृष्टिकोण का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि हम किसी की जमीन नहीं चाहते, लेकिन अपनी जमीन की रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जा सकते हैं.

ऑपरेशन सिंदूर की सराहना

इस अवसर पर देश के शीर्ष सैन्य अधिकारी, जिनमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी मौजूद थे. रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की और इसे स्वदेशी प्लेटफार्मों, उपकरणों और हथियार प्रणालियों की सफलता का शानदार उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि इसके परिणामों ने एक बार फिर रेखांकित किया है कि आने वाले समय में आत्मनिर्भरता एक अनिवार्य आवश्यकता है. हमने आत्मनिर्भरता की राह पर महत्वपूर्ण प्रगति की है, लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना बाकी है.

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सशस्त्र बलों की बहादुरी और त्वरित कार्रवाई का उत्तम उदाहरण है, जिसके तहत पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि ऐसी कार्रवाई हो सकती है. ऑपरेशन सिंदूर प्रौद्योगिकी-संचालित युद्ध का एक प्रभावशाली प्रदर्शन था.

सिंह ने सशस्त्र बलों से नई तकनीकों को अपनाने और युद्ध के बदलते स्वरूप को समझने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि आधुनिक युद्धों में ड्रोन, साइबर युद्ध और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी तकनीकों का उपयोग बढ़ रहा है और भारतीय सेना को इनके लिए तैयार रहना होगा. इसके साथ ही, उन्होंने आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी रक्षा उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करने की बात दोहराई. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों के जवानों और अधिकारियों की प्रशंसा की और उन्हें राष्ट्र की सुरक्षा के लिए समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि भारत की सैन्य शक्ति न केवल देश की सीमाओं की रक्षा करती है, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति को भी मजबूत करती है.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 27, 2025, 14:13 IST

homenation

रण संवाद में बोले राजनाथ- 5 साल तक चलने वाले संघर्ष के लिए भी तैयार रहे सेना

Read Full Article at Source