PM Modi US Visit: न्यूयॉर्क की धरती से मोदी ने दुनिया को समझाया AI का मतलब, PM के भाषण की 10 बड़ी बातें

1 month ago

PM Modi New York Visit 2024 Speech: क्वाड मीटिंग और यूएन जनरल असेंबली की बैठक में अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी न्यूयार्क में भारतवंशियों को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क, लॉन्ग आइलैंड में नासाउ कोलिज़ीयम में प्रवेश करते समय भारतीय प्रवासियों का अभिवादन किया. लोगों ने भी मोदी- मोदी के नारे लगाकर उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने भारतवंशियों को राष्ट्रदूत बताते हुए राष्ट्र के विकास में भागीदार बताया. आइए जानते हैं कि पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें क्या रहीं.

'विविधता के बावजूद हम एक होकर आगे बढ़ रहे'

न्यूयॉर्क के नासाऊ कोलिज़ियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम जहां जाते हैं वहां सबको परिवार मानकर उनसे घुल-मिल जाते हैं... हम उस देश के वासी हैं जहां सैकड़ों भाषाएं और सैकड़ों बोलियां हैं, दुनिया के सभी धर्म और आस्थाएं हैं और फिर भी हम एकजुट होकर आगे बढ़ रहे हैं.'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं हमेशा से आपके सामर्थ्य को, भारतीय प्रवासियों के सामर्थ्य को समझता रहा हूं. जब मेरे पास कोई सरकारी पद नहीं था तब भी समझता था और आज भी समझता हूं. मेरे लिए, आप सभी भारत के सशक्त ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. इसीलिए मैं आपको 'राष्ट्रदूत' कहता हूं.'

अब हमारा नमस्ते भी ग्लोबल हो गया- पीएम मोदी

न्यूयॉर्क के नासाऊ कोलिज़ियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'नमस्ते यूएस! अब हमारा नमस्ते भी ग्लोबल हो गया है... यह सब आपने किया है... आपका प्यार मेरा सौभाग्य है...'

भारतवंशियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं, हर नेता भारतीय प्रवासियों की तारीफ करता है. कल राष्ट्रपति बाइडेन मुझे अपने घर, डेलावेयर ले गए. उनकी आत्मीयता, गर्मजोशी मेरे लिए हृदय को छू लेने वाला क्षण था. वह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों का है, यह सम्मान आपका है, और यहां रहने वाले लाखों भारतीयों का है. मैं राष्ट्रपति बाइडेन और आप लोगों का आभारी हूं. 2024 का यह वर्ष पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है. एक तरफ कुछ देशों के बीच संघर्ष और तनाव है, दूसरी तरफ कई देशों में लोकतंत्र का जश्न मनाया जा रहा है. लोकतंत्र के इस जश्न में भारत और अमेरिका एक साथ हैं..."

पीएम मोदी ने दुनिया को बताया AI का नया अर्थ

अमेरिका और भारत की बढ़ती साझेदारी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "दुनिया के लिए AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लेकिन मैं मानता हूं कि AI का मतलब है- 'अमेरिकन-इंडियन'... अमेरिका-इंडिया यह जज़्बा है और वही दुनिया का AI पावर है."

भारतीय समुदाय को देश की प्रगति की जानकारी देते हुए पीएम मोदी बोले, "आपको एक शब्द 'पुष्प' याद रहेगा 'पुष्प', मैं इसे इस प्रकार परिभाषित करता हूं 'पी' से प्रगतिशील भारत, 'यू' से अजेय भारत, 'एस' से आध्यात्मिक भारत, 'एच' से मानवता प्रथम को समर्पित भारत और 'पी' से समृद्ध भारत. 'पुष्प' की सभी पांच पंखुड़ियां को मिलाकर ही हम विकसित भारत बनाएंगे."

Read Full Article at Source