यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जारी, ऐसे तुरंत आसानी से करें चेक

1 month ago

UP Police Constable Result 2024 Declared: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. लिखित परीक्षा का रिजल्ट के साथ ही स्कोर, कट-ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट भी जारी की गई है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ctcp24.com/UP401SL2023/Cand के जरिए भी यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और डॉक्यूमेंट्स (डीवी) आयोजित करेगा. इन राउंड के लिए तिथियां और एडमिट कार्ड लिखित परीक्षा के नतीजों के बाद घोषित किए जाएंगे.

इस साल यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कुल 48,17,441 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इसमें 15 लाख महिला उम्मीदवार शामिल थीं. लिखित परीक्षा में करीब 34.6 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा दो चरणों में 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को आयोजित की गई थी

बोर्ड इस परीक्षा के जरिए 60,244 पदों पर भर्तियां करेगा. बीस फीसदी रिक्तियां (12,049) महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. पुरुष उम्मीदवारों के लिए रिक्तियों की संख्या 48,195 है. 30 अक्टूबर को बोर्ड ने फाइनल आंसर की जारी की थी और यह 9 नवंबर तक uppbpb.gov.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध थी.

UP Police Constable Result 2024 ऐसे करें चेक
UP Police की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां UP Police Constable Result 2024 लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.

ये भी पढ़ें…
बिना लिखित परीक्षा के SAIL में नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए होगी ये योग्यता, बढ़िया मिलेगी सैलरी

Tags: UP police, UP Police Exam

FIRST PUBLISHED :

November 21, 2024, 12:21 IST

Read Full Article at Source