/
/
/
Gautam Adani: गौतम अडानी ने किया घोटाला, अरेस्ट करिए... अमेरिकी आरोप पर राहुल गांधी ने घेरा
अमेरिका में गौतम अडाणी के पर 21 अरब रुपये के रिश्वत के आरोप लगने के बाद राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं. अमेरिका में आडाणी ग्रुप को तगड़ा झटका लगा है. अमेरिका में गौतम अडाणी सहित 7 लोगों पर 2 बिलियन डॉलर की धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं. उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है. खबर ये है कि इन्होंने सौर ऊर्जा के कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर (करीब 21 अरब रुपये) से अधिक घूस देने का वादा किया था. वहीं, विपक्ष ने सरकार पर हमला बोल दिया है. वहीं, लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. आपको बताते चलें कि जिस दिन आडाणी ग्रुप पर अमेरिका में रिश्वतखोरी मामले में आरोप लगा था, उसी दिन उन्होंने ग्रीन एनर्जी में निवेश को लेकर बधाई दी थी.
अमेरिका में अभियोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि अडाणी ग्रुप ने अरबों डॉलर का मुनाफा कमाने वाले सौर ऊर्जा अनुबंधों को सुरक्षित करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत दी. अभियोग में अडानी और उनके सहयोगियों पर 3 बिलियन डॉलर से अधिक के ऋण और बॉन्ड प्राप्त करने के लिए झूठे बयान देने का आरोप लगाया गया है, जिसमें अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं. अडानी के लिए “न्यूमेरो यूनो” और “द बिग मैन” जैसे कोड नामों का इस्तेमाल किया गया. अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं.
अमेरिका में जनरल लिसा एच. मिलर ने कहा, ‘इस अभियोग में भारतीय सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर से अधिक की रिश्वत देने, निवेशकों और बैंकों से झूठ बोलने और न्याय में बाधा डालने की योजना का आरोप लगाया गया है.’ अमेरिकी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ने भी अडाणी समूह के खिलाफ आरोप पाइल कर दिए हैं, इससे समूह की कानूनी परेशानियां बढ़ गई हैं.
Tags: Gautam Adani, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 11:39 IST