5 साल पहले जब महाराष्ट्र-झारखंड में हुए चुनाव, तो क्या कह रहे थे एक्जिट पोल

1 month ago

Maharashtra & Jharkhand Exit Polls: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में बुधवार (20 नवंबर) को मतदान सम्पन्न हुआ. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं जबकि झारखंड में यह संख्या 81 है. मतदान के तुरंत बाद आए एक्जिट पोल के नतीजे संकेत देते हैं कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम 23 नवंबर यानी शनिवार को घोषित किए जाएंगे. 

महाराष्ट्र और झारखंड के लिए आए ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी और उसके सहयोगियों की सरकार बनने की संभावना जताई गई है. पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 139 से 156, जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगियों को 119 से 136 और अन्य को 11 से 16 सीटें मिल सकती हैं. अगर झारखंड की बात की जाए तो बीजेपी और उसके सहयोगियों को 38 से 43 जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगियों को 34 से 41 और अन्य को दो से चार सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. एक महीने पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल उसके नतीजों से मेल नहीं खाते हैं. ऐसे में यह देखना जरूरी है कि 2019 में महाराष्ट्र और झारखंड में एक्जिट पोल क्या कह रहे थे और चुनाव परिणाम क्या रहे थे. यानी यह देखते हैं कि 2019 के एक्जिट पोल कितने सटीक थे.

ये भी पढ़ें- Explainer: यमुना नदी में कैसे बढ़ जाता है अमोनिया, अगर ये पानी पी लें तो क्या होगा

2019 में कैसे रहे थे झारखंड के एग्जिट पोल
झारखंड में पिछले विधानसभा चुनाव 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच हुए थे. यह चुनाव कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के गठबंधन वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) ने जीता था. हेमंत सोरेन की अगुआई वाली जेएमएम ने 30 सीटें जीतीं और कांग्रेस के खाते में 16 सीटें आई थी. जबकि बीजेपी की झोली में 25 सीटें आई थीं. एक्जिट पोल में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने की संभावना जताई थी. उनके अनुसार जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन के खाते में 43 सीटें आने की उम्मीद थी, जबकि बीजेपी के 27 सीटें जीतने की उम्मीद थी. इस लिहाज से इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का आकलन काफी सटीक रहा था. 

ये भी पढ़ें- कौन है वो राष्ट्रपति जिसने सबसे ज्यादा फांसी की सजा माफ की, कैसा है बाकियों का रिकॉर्ड

एबीपी-वोटर ने 2019 में झारखंड में हंग असेंबली होने की आशंका जताई थी. उसके एक्जिट पोल के अनुसार जेएमएम- कांग्रेस गठबंधन के खाते में 35 सीटें आनी थीं जबकि बीजेपी और उसके सहयोगियों के खाते में 32 सीटें आने की उम्मीद जताई गई थी. ये एक्जिट पोल तो वास्तविक परिणामों से काफी दूर रहा. लेकिन टाइम्स नाउ का एक्जिट पोल चुनाव परिणामों के काफी करीब थी. उसने भविष्यवाणी की थी कि जेएमएम-कांग्रेस को 44 सीटें मिलेंगी और बीजेपी और उसके सहयोगी 28 सीटें जीतने में सफल रहेंगे.

2019 में महाराष्ट्र के लिए क्या रही थी भविष्यवाणी
पिछले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सबसे ज्यादा 105 सीटें जीतीं थीं. जबकि उसके साथ मिलकर लड़ी उस समय अविभाजित शिवसेना के खाते में 56 सीटें आई थीं. इन दोनों पार्टियों की यह संख्या सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़े से कहीं ज्यादा थी. 2019 में अविभाजित एनसीपी को 54 सीटें मिली थीं. वहीं, कांग्रेस 44 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. इंडिया टुडे-एक्सिस ने बीजेपी और शिवसेना के लिए 166-194 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था. उनके अनुमान के हिसाब से कांग्रेस-एनसीपी को 72-90 सीटें मिलनी चाहिए थीं. इंडिया टुडे-एक्सिस की भविष्यवाणी जो चुनाव परिणाम आए थे उसके काफी करीब थी. 

ये भी पढ़ें- Explainer: मुस्लिम शादियों में पति क्यों देते हैं मेहर, क्यों इसे माना जाता है बीवियों का अधिकार 

रिपब्लिक-जन की बात ने बीजेपी और शिवसेना के लिए 216-230 सीटें जीतने का कयास लगाया था. जबकि कांग्रेस-एनसीपी के लिए 52-59 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की थी.रिपब्लिक-जन की बात का एक्जिट पोल तो औंधेमुंह गिरा क्योंकि वो परिणामों के आस-पास भी नहीं था. टाइम्स नाउ ने बीजेपी और शिवसेना के लिए 230 सीटें और कांग्रेस-एनसीपी के लिए 48 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की थी. वहीं, एबीपी न्यूज-सी वोटर ने बीजेपी और शिवसेना के लिए 204 सीटें और कांग्रेस-एनसीपी के लिए 69 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. ये दोनों एक्जिट पोल भी जो परिमाम आए उसके आस-पास भी नहीं थे. 

ये भी पढ़ें- गुजरात में है ‘एशिया का सबसे अमीर गांव’, क्या है इसकी संपन्नता का राज

हरियाणा एक्जिट पोल पर उठे सवाल
हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव में आए ज्यादातर एक्जिट पोल गलत साबित हुए थे. एक्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई थी. ये भविष्यवाणी गलत साबित होने के बाद एक्जिट पोल को लेकर काफी सवाल उठे थे. अब देखना होगा कि महाराष्ट्र और झारखंड में उनकी भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है.

Tags: BJP, Exit poll, Jharkhand election 2024, Maharashtra Elections

FIRST PUBLISHED :

November 21, 2024, 13:20 IST

Read Full Article at Source