Live now
Last Updated:March 08, 2025, 10:51 IST
Women's Day: आज भारत समेत पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. नारी शक्ति का प्रदर्शन हो रहा है. साथ ही इस मुद्दे पर भी बात की जा रही है कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं, चाहे बात धरती पर हो ...और पढ़ें

आज वंदे भारत ट्रेन का कमान महिलाओं के जिम्मे है.
Women’s Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘नारी शक्ति’ को बधाई दी. साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी दोहराया कि अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाएं एक दिन के लिए उनका सोशल मीडिया अकाउंट संभालेंगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है. यह हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है. आज, जैसा कि वादा किया गया था मेरा सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं द्वारा संभाला जाएगा जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं.’
ऐसा पहली बार नहीं है जब विभिन्न क्षेत्रों की सफल महिलाएं प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालेंगी. इससे पहले 2020 में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को सात महिलाओं ने संभाला था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 08, 2025, 10:51 IST