PM मोदी और ट्रंप की मुलाकात की संभावना कहां बन सकती है! क्या आसियान के मंच पर?

7 hours ago

Last Updated:September 09, 2025, 21:36 IST

PM मोदी और ट्रंप की मुलाकात की संभावना कहां बन सकती है! क्या आसियान के मंच पर?व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर लगाए गए टैरिफ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्रंप पर बयान को देखते हुए क्या मलेशिया में अक्टूबर में होनेवाला आसियान शिखर सम्मेलन बनेगा ट्रंप और पीएम मोदी के बीच मुलाकात का मंच? कहां हो सकती है पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात? न्यूज 18 इंडिया की स्पेशल रिपोर्ट!

अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में समय का बहुत महत्व होता है, और दो महीने का वक्त तो एक युग की तरह हो सकता है. इसी संदर्भ में 26 अक्टूबर को मलेशिया में होने वाले ASEAN शिखर सम्मेलन को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. इस सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात की संभावना बन सकती है. ट्रंप ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि पहले ही कर दी है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी के ASEAN में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा अभी आनी बाकी है, लेकिन साल 2014 से लेकर अब तक भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने कभी ASEAN शिखर सम्मेलन को मिस नहीं किया है.

दरअसल पीएम मोदी और ट्रंप के मुलाकात की साल 2025 में तीन संभावनाएं बन सकती हैं. पहला, आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान, 26 अक्टूबर को आसियान सम्मेलन होना है… ऐसे में समिट के एक दिन पहले या बाद में दोनों नेताओं के मुलाकात की संभावना बन सकती है. दूसरा, भविष्य में क्वाड की लीडर्स बैठकों के दौरान भी द्विपक्षीय वार्ता की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, पर उस पर अंतिम निर्णय कूटनीतिक परामर्श के बाद ही होगा. क्वाड के लीडर्स सम्मेलन का आयोजन भारत को करना है और अब तक कोई तारीख तय नहीं है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि क्वाड की तारीख सभी सदस्य देश से परामर्श करके तय की जाती है.

तीसरा, इसके अलावा पीएम मोदी और ट्रंप के मुलाकात की एक संभावना और बन सकती है, लेकिन अभी इसकी गुंजाइश नहीं दिख रही है. दरअसल UNGA का सत्र सितंबर महीने के अंतिम हफ्ते में अमेरिका में होना है. UNGA की संशोधित सूची के मुताबिक भारत की तरफ से विदेश मंत्री जयशंकर हिस्सा लेंगे. भारत की तरफ से कौन हिस्सा लेगा? आधिकारिक बयान विदेश मंत्रालय की तरफ से आना अभी बाकी है.. अगर पीएम UNGA में जाते हैं, तो एक संभावना ट्रंप से मुलाकात की यहां बन सकती है.

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात की एक संभावना नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में भी बन सकती थी, लेकिन ये संभावना खत्म हो चुकी है क्योंकि ट्रंप ने G-20 में न जाने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में ASEAN में दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है.

अगर ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकात होती है तो इसमें व्यापार सबसे बड़ा मुद्दा होगा और रक्षा सहयोग, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक संतुलन और वैश्विक चुनौतियों पर संयुक्त प्रयास जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. भारत और अमेरिका दोनों के लिए यह बैठक अपने-अपने हितों को साधने और साझेदारी को और गहरा करने का अवसर होगी.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 09, 2025, 21:36 IST

homenation

PM मोदी और ट्रंप की मुलाकात की संभावना कहां बन सकती है! क्या आसियान के मंच पर?

Read Full Article at Source