Live now
Last Updated:August 06, 2025, 09:04 IST
Today Live Updates: दिल्ली में आज पीएम मोदी कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन करेंगे, जिसमें कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों के दफ्तर होंगे. दिल्ली सरकार नए सचिवालय निर्माण पर विचार कर रही है. शिवसेना के दोनों धड...और पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे अत्याधुनिक कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन करेंगे.
राजधानी दिल्ली आज कई बड़ी हलचल देखने को मिल सकता है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे अत्याधुनिक कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन करेंगे. गृह, वित्त, पेट्रोलियम, MSME और आईबी जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों के दफ्तर यहां स्थापित किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर, दिल्ली सरकार ने अपने लंबे समय से पेंडिंग नए सचिवालय निर्माण को लेकर तेजी दिखाई है और चार संभावित स्थानों पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है.
इसके अलावा, दिल्ली की सियासी फिजाओं में आज शिवसेना की गूंज भी सुनाई दे रही है. महाराष्ट्र की राजनीति में अहम भूमिका निभा रही शिवसेना के दोनों धड़ों एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट आज दिल्ली में है. दोनों गुट आगामी बीएमसी चुनावों को लेकर बड़ी रणनीतिक तैयारियों में जुटे हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 06, 2025, 09:03 IST