PM मोदी का 'टच पॉलिटिक्स' बिहार के लिए मास्टरस्ट्रोक, क्या सध गया बिहार मिशन?

1 month ago

Last Updated:February 26, 2025, 15:39 IST

Bihar Politics News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार मिशन के दौरान भाषण में राजद और कांग्रेस पर हमला किया, संस्कृति, इंफ्रास्ट्रक्चर, किसान सम्मान निधि, डेयरी सेक्टर, मत्स्य पालन आदि का जिक्र कर बेहतर कल का ...और पढ़ें

PM मोदी का 'टच पॉलिटिक्स' बिहार के लिए मास्टरस्ट्रोक, क्या सध गया बिहार मिशन?

24 फरवरी को भागलपुर की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन.

हाइलाइट्स

बिहार मिशन: पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली में राजद-कांग्रेस पर किया जोरदार प्रहार.पीएम मोदी ने किसान निधि, इंफ्रास्ट्रक्चर, संस्कृति और धरोहरों का जिक्र किया.संस्कृति, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी बातों का जिक्र कर बिहार के बेहतर कल का वादा किया.

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का जहां जोड़ नहीं, वहीं उनके राजनीतिक हुनर का भी तोड़ नहीं है. 24 फरवरी को जब पीएम मोदी बिहार मिशन पर पहुंचे तो उन्होंने अपने इस अंदाज का एक बार फिर परिचय कराया. बिहार की राजनीति और प्रदेश के जनमानस को छूने वाले हर उस पहलू को ‘टच’ किया जो सियासत को साधने का बड़ा माध्यम बनता दिखा. उन्होंने जहां विरोधी राजद और कांग्रेस पर लगातार हमले किए, वहीं संस्कृति, औद्योगिक क्रांति, इंफ्रास्ट्रक्चर, युवाओं, महिलाओं और किसानों की बातों के साथ ‘बिहार में जंगलराज’ के दौर का भी जिक्र किया और बिहार के बेहतर कल का वादा करते हुए सियासत को साध गए. उनके भाषण के कुछ अंश को देखें तो आप यह पाएंगे कि उन्होंने अमूमन हर उस क्षेत्र को छूने की कोशिश की जो बिहार की राजनीति को साधने के लिए मुफीद साबित हो सकता है.

अपने संबोधन की शुरुआत में ही पीएम मोदी ने अजगबीनाथ और बूढ़ानाथ मंदिर का जिक्र करते हुए अंग प्रदेश दानवीर कर्ण और विक्रमशिला विश्वविद्यालय जैसी प्रतीकों का जिक्र किया तो पूरे के पूरे एक क्षेत्र के जनमानस में अपनी छाप छोड़ दी. अंगिका भाषा में उनका उद्बोधन तो जैसे लोगों के दिलों में गहरे तक उतर गया. उनका संबोधन आगे बढ़ा तो उन्होंने राज्य केअधिकांश क्षेत्रों के बारे में चर्चा की. उन्होंने खास तौर पर जिन जिलों के नाम लिए वह- बेगूसराय, बक्सर, खगड़िया, नवादा, पटना, मोतिहारी, कटिहार और दरभंगा का जिक्र किया. अंग प्रदेश के अंतर्गत आने वाले करीब 15 जिलों के लगभग 75 विधानसभा क्षेत्रों में अपना संदेश पहुंचा दिया. इसके बाद वह जैसे ही आगे बढ़े उन्होंने बिहार के मखाना, गंगा डॉल्फिन, जर्दालु आम, भागलपुरी सिल्क सहित तिलका मांझी और भगवान महावीर का भी जिक्र किया. जाहिर तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर उस प्रतीक को छू गए जो उनकी सियासत को आगे बढ़ाए.

किसानों के मन मिजाज में घुस गए पीएम
पीएम मोदी ने जैसे ही किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करने की बात का जिक्र किया तो रैली में मौजूद लाखों की संख्या में लोगों ने अपने मोबाइल देखे. मोबाइल में देखा कि उनके खातों में पैसे आ गए थे, प्रधानमंत्री ने उसे बात का भी जिक्र किया और किसानों के मन में अपनी जगह बन गए. कई किसानों ने यह कहा कि हां उनके अकाउंट में पैसा आ गया. प्रधानमंत्री ने सबसे आखिर में अपने भाषण से पहले कांग्रेस की सरकारों को कोसा राजद के जंगल राज का एक तरह से जिक्र किया और हिंदू आस्था पर लगातार विपक्षी नेताओं के चोट करने पर करारा प्रहार किया.

हिंदू आस्था की बात और विरोधियों पर प्रहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में जंगल राज वालों को धरोहर और आस्था से नफरत है. उन्होंने कहा कि एकता और समरसता का सबसे बड़ा महोत्सव महाकुंभ है. यूरोप की जनसंख्या के बराबर लोग यहां डुबकी लगा चुके हैं. ‘जंगल राज’ वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं. भद्दी भद्दी बातें कर रहे हैं. महाकुंभ को गाली देने वालों को बिहार माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करते रहेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहतर कल का वादा किया और कई उपायों का जिक्र भी किया.

राजद पर हमला और बिहार चुनाव निशाना
पीएम मोदी ने सवा करोड़ लखपति दीदी, बरौनी मिल्क प्लांट, 3 लाख किसानों-नौजवानों को फायदा होने की बात कही. डेयरी सेक्टर में बढ़ावा, मत्स्य पालन को बढ़ावा, मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड जैसे तमाम ऐसे पहलुओं को टच किया जो बिहार के जनमानस को छू गया. प्रधानमंत्री ने राजद पर जोरदार प्रहार किया और कहा कि कांग्रेस किसानों की तकलीफ नहीं समझती थी. बाढ़ और ओलावृष्टि होने पर किसानों को उनके हाल पर छोड़ देती थी. उन्होंने कहा कि पशुओं का चारा खाने वाले क्या जानेंगे किसानों का दर्द. 2014 में एनडीए की सरकार आई तो हमारी सरकार ने कहा ऐसे नहीं चलेगा. पीएम फसल बीमा योजना लाई गई. 1.75 लाख करोड़ का मुआवजा आपदा के समय दिया गया. भूमिहीन और छोटे किसानों के लिए पशुपालन को बढ़ावा दिया गया.

विधानसभा चुनाव के लिए बिग बूस्ट 
वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार शर्मा प्रधानमंत्री की भागलपुर रैली को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार मिशन की शुरुआत जनता से जुड़ने के लिहाज से मास्टरस्ट्रोक मानते हैं. उन्होंने कहा कि जिस अंदाज में पीएम मोदी ने बिहारी जनमानस के हर पहलू को छुआ और ऐसे मुद्दों को टच किया जो गहरे तक असर करता है, यहां पीएम मोदी कमाल कर गए. जिस कदर भागलपुर की रैली में भीड़ उमड़ी यह भी देखने लायक था. खास तौर पर युवाओं और महिलाओं की उपस्थिति ने एनडीए नेताओं का हौसला बढ़ा दिया होगा. अशोक शर्मा कहते हैं, पीएम मोदी ने जनता के बीच में जाकर की खुली जीत पर घूमना शुरू कर दिया, इससे एक और बेहतरीन मैसेज गया.

मोदी-नीतीश की जोड़ी से कई संदेश
अशोक कुमार शर्मा कहते हैं, प्रधानमंत्री मोदी के साथ नीतीश कुमार की जोड़ी ने हार की जनता को संदेश दिया,वह भी काबिले गौर है.जिस अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी ने किसान, युवा, महिला, संस्कृति, धरोहर, विरासत, इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर कल के वादे के साथ अपना बोधन दिया,वह लोगों के जेहन उतरता गया.अब पीएम मोदी के शुरू किए गए मोमेंटम को अगर एनडीए बरकरार रखता है तो उसके लिए आने वाले चुनाव में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं.

First Published :

February 26, 2025, 15:39 IST

homebihar

PM मोदी का 'टच पॉलिटिक्स' बिहार के लिए मास्टरस्ट्रोक, क्या सध गया बिहार मिशन?

Read Full Article at Source