PM मोदी के अमेरिका दौरे से यूपी के इस जिले को होगा फायदा, लेकिन कैसे?

1 month ago

Last Updated:February 28, 2025, 10:49 IST

PM Modi America Visit 2025: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर 500 बिलियन डॉलर के व्यापारिक समझौते से कानपुर के निर्यातकों को कैसे फायदा हो सकता है? जानें इस आर्टिकल में.

X

पीएम

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा

हाइलाइट्स

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से कानपुर के निर्यातकों को फायदा होगा.कानपुर के चमड़ा और टेक्सटाइल उद्योग को विशेष लाभ मिलेगा.नए व्यापारिक समझौतों से कानपुर के उत्पादों की मांग बढ़ेगी.

PM Modi America Visit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में अमेरिका दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने 500 बिलियन डॉलर (करीब 41 लाख करोड़ रुपये) के व्यापारिक समझौते किए. इस समझौते से भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को नया विस्तार मिलेगा. इसका सीधा फायदा उत्तर प्रदेश और कानपुर के निर्यातकों को भी होने की उम्मीद है. कानपुर के व्यापारी अब यह आशा कर रहे हैं कि उनके कारोबार में भी इजाफा होगा.

कानपुर के निर्यातकों के लिए बड़ा अवसर
कानपुर चमड़ा उद्योग, टेक्सटाइल, ऑटो पार्ट्स, हैंडलूम, और स्पोर्ट्स गुड्स के लिए जाना जाता है. यहां हर साल करीब 700 से 800 करोड़ रुपये का निर्यात अमेरिका को किया जाता है. अमेरिका के साथ हुए व्यापार समझौतों के बाद अब कानपुर के उत्पादों की मांग बढ़ने की संभावना है. जिससे कानपुर के उद्यमियों को आशा है कि अब अमेरिका से बड़े ऑर्डर उनको मिल सकते हैं जिससे उनका निर्यात का कारोबार भी बढ़ने की उम्मीद है.

फियो के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस समझौते से कानपुर के चमड़ा और टेक्सटाइल उद्योग को खासा फायदा होगा. अमेरिका में भारतीय चमड़े और कपड़ों की काफी मांग रहती है. इस समझौते के तहत अब निर्यात प्रक्रिया आसान होगी और टैक्स से जुड़ी रियायतें भी मिल सकती हैं, जिससे कानपुर के व्यापारियों को सीधा लाभ होगा.

चमड़ा उद्योग को मिलेगी नई ऊंचाई  
कानपुर का चमड़ा उद्योग देशभर में प्रसिद्ध है. यहां के जूते, बैग, जैकेट और अन्य चमड़े के उत्पादों की अमेरिका में पहले से अच्छी मांग है. नए व्यापारिक समझौतों के कारण अब कानपुर के लेदर प्रोडक्ट्स अमेरिका में और ज्यादा बिक सकते हैं. इससे न केवल व्यापारियों को फायदा होगा बल्कि मजदूरों और कारीगरों को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

सरकार का समर्थन और व्यापार में सुधार 
सरकार भी निर्यातकों की मदद के लिए कई नई योजनाएं ला रही है. माना जा रहा है कि कानपुर के व्यापारियों को अब अमेरिका में अपने उत्पाद बेचने के लिए आसान नियम और सस्ती लॉजिस्टिक्स सुविधा मिलेगी.साथ ही निर्यात करने वालों के लिए वित्तीय सहायता भी बढ़ाई जा सकती है, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने पैर जमाने में आसानी होगी.

इसे भी पढ़ें – Prayagraj News: महाकुंभ खत्म होने के बाद भी प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालु, बोले – लोगों ने कुंभ को बदनाम…. 

कानपुर से यह उत्पाद जाते हैं अमेरिका
कानपुर से अमेरिका को कई तरह के उत्पाद निर्यात होते हैं. इनमें मुख्य रूप से चमड़ा और चमड़े के उत्पाद, टेक्सटाइल और गारमेंट्स,ऑटोमोबाइल पार्ट्स, मशीन टूल्स, रसायन और औषधि, मसाले, शहद, प्रोसेस्ड फूड, हस्तशिल्प और होम डेकोर शामिल हैं. कानपुर खासतौर पर अपने चमड़ा उद्योग और इंजीनियरिंग उत्पादों के लिए जाना जाता है, जिनकी अमेरिका में अच्छी मांग है.

Location :

Kanpur Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

February 28, 2025, 10:49 IST

homenation

PM मोदी के अमेरिका दौरे से यूपी के इस जिले को होगा फायदा, लेकिन कैसे?

Read Full Article at Source