Last Updated:April 17, 2025, 15:47 IST
PM Modi Meeting On Yamuna: यमुना की सफाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक हाई लेवल मीटिंग की. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता तक मौजूद रहे.

यमुना की सफाई को लेकर पीएम मोदी की मीटिंग.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुना नदी की सफाई को लेकर एक हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और अन्य उच्च अधिकारी मौजूद थे. बैठक में यमुना को साफ करने के लिए तीन लेयर की योजना पर चर्चा हुई. नदी की सफाई के लिए एक समग्र और व्यवस्थित दृष्टिकोण अपनाने पर सहमति बनी. सरकार का लक्ष्य यमुना नदी को पुनर्जीवित करने और दिल्लीवासियों को स्वच्छ नदी का अनुभव प्रदान करना है. प्रमुख फोकस ड्रेन और सीवेज मैनेजमेंट, औद्योगिक और डेयरी अपशिष्ट नियंत्रण, ठोस कचरा निस्तारण, नदी के प्रवाह को पुनर्स्थापित करना और नदी तटों को हरित रूप देने पर रहा.
तीन लेयर वाला प्लान
अल्पकालिक (3 महीने) मध्यमकालिक (3 महीने से 1.5 वर्ष) दीर्घकालिक (1.5 से 3 वर्ष)यमुना को पब्लिक से जोड़ने के लिए ‘जन आंदोलन’
दिल्ली के लिए एक समग्र ‘अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान’ बनाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे मास्टर प्लान दिल्ली से जोड़ा जाएगा ताकि विकास और पर्यावरण एक साथ आगे बढ़ सकें. प्रधानमंत्री ने जनभागीदारी को अभियान की आत्मा बताते हुए कहा कि नदी को जनता से जोड़ने के लिए ‘जन आंदोलन’ चलाया जाएगा. स्वयंसेवकों की भागीदारी से न सिर्फ नदी साफ होगी, बल्कि लोगों का भावनात्मक जुड़ाव भी मजबूत होगा.
मोदी ने छठ पूजा को खास तौर पर याद करते हुए कहा कि यह त्योहार यमुना से गहरे सांस्कृतिक रूप से जुड़ा है, और इसके अनुभव को बेहतर बनाना जरूरी है. बैठक में स्पेस टेक्नोलॉजी और रीयल टाइम डेटा से निगरानी की बात भी हुई, जिससे नालों और ट्रीटमेंट प्लांट्स पर नजर रखी जा सकेगी. यमुना के दिल्ली, हरियाणा और प्रयागराज तक के हिस्सों की समग्र समीक्षा की गई.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 17, 2025, 15:38 IST