Last Updated:May 17, 2025, 13:50 IST
Jagadguru Ramanandacharya News: पहलगाम अटैक के बाद भारत ने जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर आतंकवादियों और पाकिस्तान को सबक सिखाया है, उससे करोड़ों भारतवासियों का सीना फक्र से चौड़ा हो गया है. संत महात्मा भ...और पढ़ें

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ऐसी पिटाई की है कि उसे इससे उबरने में सैकड़ों साल लग जाएंगे.
हाइलाइट्स
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से देश के संत महात्मा भी खुशरामभद्राचार्य बोले- हमें PoK चाहिए और बहुत जल्द लेकर रहेंगेविख्यात धर्मगुरु ने भारतीय सेना की भी जमकर तारीफ की हैनई दिल्ली. पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद पूरा देश गुस्से में उबल रहा था. पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के भड़काऊ भाषण के बाद बैसरन घाटी में धर्म पूछकर हत्याएं की गईं. इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर आतंकवादियों और पाकिस्तान को उनके कर्म के आधार पर कठोर दंड दिया. भारतीय रणबांकुरों के प्रचंड प्रहार से पाकिस्तान इस कदर घबराया कि सीजफायर करने की गुहार लगाने लगा, जिसे भारत ने अपनी शर्तों पर माना. इससे करोड़ों देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. आमलोग से लेकर संत महात्मा तक भारतीय सेना के प्राक्रम से अभिभूत हैं. अब जगद्गुरु रामभद्राचार्य स्वामी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि भारती सेना ने पाकिस्तान की ऐसी पिटाई की है कि वह सैकड़ों साल तक नहीं संभल सकेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें PoK चाहिए और बहुत जल्द उसे लेकर रहेंगे.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के पराक्रम की जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने जमकर तारीफ की है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की ऐसी पिटाई हुई है कि उबरने में उसे सैकड़ों साल लगेंगे. इसके साथ ही संस्कृत विद्वान ने विश्वास के साथ कहा, ‘हमें पीओके चाहिए और हमें यह बहुत जल्द मिलेगा.’ जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान अपनी आदत से बाज नहीं आएगा. पाकिस्तान को यह समझना होगा कि इस बार ऑपरेशन सिंदूर के तहत उसकी जमकर धुलाई हुई है और आगे फिर से नापाक हरकत की तो अंजाम घातक होंगे. उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी भारतीय सेना ने पाकिस्तान की जमकर पिटाई की है, लेकिन भारत के हाथों पिटाई खाने के बाद भी पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं है. हम कह रहे हैं कि हमें पीओके चाहिए और हमें यह बहुत जल्द मिलेगा.
‘पाकिस्तान को उबरने में एक शताब्दी लगेगा’
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान को जो चोट पहुंचाई है, उससे उबरने में पाकिस्तान को एक शताब्दी का समय लगेगा. ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मान को रामभद्राचार्य ने लंबे संघर्ष का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि जितना बड़ा संघर्ष होता है, उतनी ही बड़ी सफलता भी मिलती है. संत ने कहा, ‘मैंने लंबे समय तक संघर्ष किया है, इसलिए सफलता भी बड़ी है. पहली बार किसी संत को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह मैंने किसी से उधार में नहीं लिया है. मैंने काम किया, इसीलिए मुझे यह मिला है. मैंने 250 पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें से 150 संस्कृत में हैं. संस्कृत में मेरी चार महाकाव्य हैं.
ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार(16 मई) को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में संस्कृत के विद्वान जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने (रामभद्राचार्य) उत्कृष्टता का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है. दिव्यांग होने के बावजूद जगद्गुरु ने अपने दिव्य दृष्टिकोण से साहित्य और समाज की सेवा में असाधारण योगदान दिया है. रामभद्राचार्य ने साहित्य और सामाजिक सेवा दोनों क्षेत्रों में अद्वितीय कार्य किया है. उनके गौरवशाली जीवन से प्रेरणा लेकर आने वाली पीढ़ियां साहित्य सृजन, समाज और राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ती रहेंगी.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi