RBI ने 20 रुपये के नोट पर लिया बड़ा फैसला, हर नागरिक को हो इसकी जानकारी

7 hours ago

Last Updated:May 19, 2025, 10:50 IST

अगर आपके पास 20 रुपये का नोट है, तो यह खबर आपके लिए खास है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐलान किया है कि बहुत जल्द बाजार में 20 रुपये का नया नोट जारी किया जाएगा. इस नए नोट पर RBI के मौजूदा गवर्नर संजय मल्होत्रा ...और पढ़ें

20 रुपये का नया नोट कैसा होगा?<br />RBI ने बताया है कि यह नया नोट नई सीरीज़ का होगा और इसका डिज़ाइन और खूबियां अभी चल रहे 20 रुपये के नोट जैसी ही रहेंगी. यानी डिज़ाइन में बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा, बस गवर्नर का नाम और कुछ नई बातें जुड़ेंगी.

rbi announces new rs 20 denomination banknotes with new rbi governors signature check update

रंग और साइज<br />नए 20 रुपये की नोट का रंग हल्का हरा-पीला (Greenish-yellow) होगा. इसका साइज 63mm बाय 129mm होगा. नोट के पीछे एलोरा की गुफाओं की तस्वीर होगी, जिससे भारत की सांस्कृतिक विरासत को दिखाया जाएगा.

rbi announces new rs 20 denomination banknotes with new rbi governors signature check update

क्या-क्या होगा नोट में?<br />सामने और पीछे की तरफ फूलों की डिज़ाइन में 20 छपा होगा. देवनागरी लिपि में 20 लिखा होगा. नोट पर RBI, भारत, India और 20 छोटे अक्षरों में होंगे. महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तंभ, स्वच्छ भारत का लोगो, और भाषा पैनल भी इसमें शामिल होंगे. सामने की ओर RBI गवर्नर के साइन, गारंटी क्लॉज, और RBI का चिह्न भी रहेगा, जो इसे आधिकारिक और सुरक्षित बनाएगा.

rbi announces new rs 20 denomination banknotes with new rbi governors signature check update

क्या 20 रुपये वाले पुराने नोट बंद हो जाएंगे?<br />नहीं. RBI ने साफ किया है कि 20 रुपये के सभी पुराने नोट वैध रहेंगे. यानी आप उन्हें पहले की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं. नए नोट आने से पुरानी नोटों का चलन बंद नहीं होगा.

rbi announces new rs 20 denomination banknotes with new rbi governors signature check update

RBI का उद्देश्य क्या है?<br />इस कदम के पीछे RBI का मकसद यह है कि लोगों को बेहतर गुणवत्ता वाले और सुरक्षित नोट मिलें. नई नोटों में सुरक्षा फीचर्स बेहतर होंगे, जिससे नकली नोटों का खतरा कम होगा. इसके साथ-साथ भारत की संस्कृति को बढ़ावा देने की भी कोशिश की जा रही है.

homebusiness

RBI ने 20 रुपये के नोट पर लिया बड़ा फैसला, हर नागरिक को हो इसकी जानकारी

Read Full Article at Source